- Home
- Fact Check News
- क्या रेप गुरू के आगे स्मृति ईरानी ने जोड़े हाथ? बिना सच्चाई जाने लोगों ने धड़ाधड़ शेयर की फोटो
क्या रेप गुरू के आगे स्मृति ईरानी ने जोड़े हाथ? बिना सच्चाई जाने लोगों ने धड़ाधड़ शेयर की फोटो
| Published : Dec 18 2019, 04:46 PM IST / Updated: Dec 18 2019, 05:23 PM IST
क्या रेप गुरू के आगे स्मृति ईरानी ने जोड़े हाथ? बिना सच्चाई जाने लोगों ने धड़ाधड़ शेयर की फोटो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
उनकी इसी तस्वीर को निशाना बनाकर ट्विटर पर इंद्राणी मिश्रा नाम की यूजर ने लिखा कि, ये लो मैडम रेप गुरू के सामने हाथ जोड़े, माथे टेके खड़ी है और माफी राहुल गांधी को मांगनी पड़ेगी। स्मृति ईरानी जी शर्म आपको छोड़ गई या आपने छोड़ दी। ट्विटर पर एक यूजर के बाद इसे सैकडों लोगों ने शेयर किया गया जिसमें एक बाद दोहराई गई।
24
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “बलात्कारी भाजपा सांसद चिन्मयानंद से आशीर्वाद लेती स्मृति ईरानी। पोस्ट में दावा किया जा रहा कि , केंद्रीय मंत्री ईरानी महिला सुरक्षा की आवाज तो बुलंद करती है लेकिन खुद एक रेप गुरू को आगे नतमस्तक हैं।
34
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो गई। लोग सच्चाई जाने बगैर धड़ाधड़ शेयर करने करने लगे। हालांकि ये दावे बेबुनियादी और झूठे थे। ईरानी के साथ इस तस्वीर में जो शख्स है वो बिहार से बीजेपी नेता हुकुमदेव नारायण यादव हैं, मधुबनी जिले से सांसद रह चुके हैं, उनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला भी नहीं।
44
वायरल होने के बाद ईरानी को खुद फोटो पर जवाब देना पड़ा। उन्होंने ट्वीट कर पूरी बात सामने रख दी जो आप पढ़ सकते हैं। ऐसे में वायरल पोस्ट का दावा बिल्कुल गलत है कि ये भाजपा नेता चिन्मयानंद जिनपर यौन-उत्पीड़न के आरोप हैं जबकि पोस्ट में बिहार के सांसद की तस्वीर थी।