- Home
- Fact Check News
- FAKE CHECK: स्वेज नहर से एवर गिवेन जहाज को निकालने इंडियन ड्राइवर ने बजाया ‘धूम मचा ले’ वाला हॉर्न? जानें सच
FAKE CHECK: स्वेज नहर से एवर गिवेन जहाज को निकालने इंडियन ड्राइवर ने बजाया ‘धूम मचा ले’ वाला हॉर्न? जानें सच
फेक चेक डेस्क. हाल में एक खबर दुनिया भर में काफी चर्चा में रही है। ये है स्वेज नहर (Suez Canal) में करीब एक हफ्ते तक फंसा जहाज। इस जहाज के नहर के बीचों-बीच फंस जाने से देशों को कई हजार करोड़ों का नुकसान हो गया। अब सोशल मीडिया पर इस जहाज के निकाले जाने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय पानी का जहाज एक बॉलीवुड की किसी अतरंगी धुन में हॉर्न बजाने के बाद ही चल पाया था क्योंकि उसके ड्राइवर भारतीय थे। फेक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है ?
- FB
- TW
- Linkdin
हिंदुस्तान की सड़कों पर फिल्मी गानों की धुन में हॉर्न बजाते ट्रक-बसों को आपने बहुत बार देखा होगा। इसी के तरह लोग इस फंसे एवर गिवेन जहाज में भी फिल्मी गाने बजने का दावा कर रहे हैं। एक हफ्ते तक मिस्र की स्वेज नहर में फंसे रहने के बाद आखिरकार एवर गिवेन नाम के विशालकाय जहाज को निकाल लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जहाज के चालक दल में 25 भारतीय भी शामिल थे।
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि हाल ही में मिस्र की स्वेज नहर में फंसे एवर गिवेन जहाज को काफी मशक्कत के बाद जब निकाला गया तो वहां से निकलते वक्त जहाज के हॉर्न के जरिये बॉलीवुड गीत ‘धूम मचा ले’ की धुन बजाई गई। ऐसा कहने वाले लोग पानी के जहाजों का एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें ‘धूम मचा ले’ गीत की धुन वाला हॉर्न सुनाई दे रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने ‘धूम मचा ले’ हॉर्न वाले वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा जिसका हिंदी अनुवाद है, “आखिरकार जब जहाज स्वेज नहर से चला तो उस पर धूम की धुन वाला हॉर्न बजाया गया, 100% भारतीय चालक दल!”
फेक चेक
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे स्वेज नहर के वीडियो में ‘धूम मचा ले’ धुन वाले हॉर्न का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है। वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यही वीडियो ‘टेन टीवी’ नामक अरबी भाषा के यूट्यूब चैनल पर मिला। 29 मार्च, 2021 को पोस्ट किए गए इस वीडियो में 3 मिनट 27 सेकेंड पर वायरल वीडियो वाला अंश देखा जा सकता है। वीडियो के साथ अरबी भाषा में उसका विवरण भी लिखा है जिसका मतलब है, “वो पल जब जहाज आगे तरफ बढ़ने लगा जिससे स्वेज नहर का रास्ता साफ हो गया।”
इस वीडियो में दृश्य तो वायरल वीडियो वाले ही हैं, पर धूम की धुन वाले हॉर्न की आवाज नदारद है। साफ है कि किसी ने भ्रम फैलाने के मकसद से धूम हॉर्न की आवाज इस वीडियो में अलग से जोड़ी है।
ठीक यही वीडियो arabiaweather वेबसाइट की एक रिपोर्ट में भी मौजूद है। यहां भी इसमें धूम हॉर्न वाला ऑडियो नहीं है.एवर गिवेन के स्वेज नहर से निकलने से जुड़े वीडियो और भी कई मीडिया संस्थानों ने पोस्ट किए गए थे। इनमें से किसी भी वीडियो में धूम हॉर्न वाला ऑडियो नहीं सुनाई दे रहा। सभी में साधारण हॉर्न की आवाज ही सुनाई दे रही है। किसी मीडिया रिपोर्ट में भी धूम हॉर्न बजाए जाने का जिक्र नहीं है।
ये निकला नतीजा
भारत में अक्सर देखा जाता है कि बस और ट्रकों में बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ के शीर्षक गीत ‘धूम मचा ले’ की धुन वाले हॉर्न लगे होते हैं। इन्हें डाउनलोड करके, मनमुताबिक एडिट करके किसी भी वीडियो में जोड़ा जा सकता है। यानी ये बात स्पष्ट है कि स्वेज नहर से निकलते वक्त एवर गिवेन जहाज के धूम हॉर्न बजाने का दावा एकदम बेबुनियाद है।