- Home
- Lifestyle
- Food
- Bhai Dooj 2021: ना सोनपापड़ी- ना काजू बर्फी, इन 5 यूनीक मिठाई से करवाएं अपने भाइयों का मुंह मीठा
Bhai Dooj 2021: ना सोनपापड़ी- ना काजू बर्फी, इन 5 यूनीक मिठाई से करवाएं अपने भाइयों का मुंह मीठा
- FB
- TW
- Linkdin
भाई दूज पर आप अपने प्यारे भाई के लिए घर में ही झटपट फ्रूट क्रीम बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है। बस आप बाजार से फेंटी हुई क्रीम लें आएं और भाई के पसंदीदा फल बारीक-बारीक काटकर उनमें मिलाएं।
इन दिनों मार्केट में गाजर मिलने लगी है। ऐसे में आप अपने भाई का मुंह मीठा गाजर का हलवा बनाकर कर सकते हैं। आपके हाथ का स्वादिष्ट हलवा खाकर भाई का दूज का त्योहार यादगार बन जाएगा। गाजर के अलावा आप मूंग की दाल, लॉकी, सूजी या फिर आटे का हलवा बनाकर उसमें ऊपर से ड्राई फ्रूट्स आदि डालकर भाई को खिला सकते हैं।
दिवाली पर मावे की मिठाई खाकर सब ऊब चुके हैं। ऐसे में भाई दूज पर आप अपने भाइयों को मिठाई की जगह केक या पेस्ट्री भी खिला सकती हैं। भाई को उसकी पसंदीदा फ्लेवर की केक या पेस्ट्री बनाकर या उनकी पसंद की शॉप से खरीदकर खिलाएं।
आज कल युवा मिठाइयों को छोड़ डोनट्स आदि खाना ज्यादा पसंद करते हैं। मार्केट में भी तरह-तरह के डोनट्स मिलते हैं। ऐसे में आप भाई के पसंदीदा डोनट्स भी उन्हें भाई दूज पर खिला सकती हैं।
घर की बनी खीर भी कई भाइयों को खूब पसंद होती है। ऐसे में आप अपने भाई के लिए खूब सारे मेवा डालकर ड्रायफ्रूट्स खीर भी बना सकती हैं। इसके अलावा आप चावल या सेवई की खीर बनाकर ठंडा करके उनका मुंह मीठा कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2021: घर पर बनाएं और सबको खिलाएं अलग-अलग तरह के टेस्टी लड्डू
Bhai Dooj 2021 : बहन को दें कुछ ऐसा गिफ्ट ताकि वो हमेशा रहे फिट