- Home
- Lifestyle
- Food
- Weird News: क्या कभी देखा है आपने 600 किलो का आलू, खाने की जगह लोगों ने बना लिया आलीशान होटल
Weird News: क्या कभी देखा है आपने 600 किलो का आलू, खाने की जगह लोगों ने बना लिया आलीशान होटल
फूड डेस्क : आलू (Potato) हर क्विजिन का एक महत्वपूर्ण इनग्रेडिएंट होता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को आलू बहुत पसंद है, लेकिन क्या आपने कभी आलू के अंदर सोने का विचार किया है? आप बोलेंगे कि यह कैसा सवाल है। आपको बता दें कि अमेरिका (America) ने आलू के अंदर ही एक आलीशान होटल बना दिया है। जी हां, अमेरिका के इदाहो राज्य में (Big Potato Hotel in Idaho) 600 किलो का एक बड़ा आलू है। जिसमें एक अलग कांसेप्ट पर काम करते हुए इसके अंदर एक आलीशान होटल बना दिया। आइए आपको बताते हैं इस होटल की खासियत और इसके किराए के बारे में...
| Published : Nov 16 2021, 11:44 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
28 फुट लंबा, 12 फुट चौड़ा और 11.5 फुट ऊंचे आलू को देखकर हर किसी का मन इसे खाने के लिए करके लगेगा और लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि कैसे यह 600 किलो का आलू इस दुनिया में आया।
इस आलू के एक हिस्से में एक बड़ा सा दरवाजा बनाया गया है, जिससे खोलते से ही एक आलीशान होटल (Luxury Hotel) में एंट्री होती है। सर्व सुविधा युक्त इस होटल में आपको एयर कंडीशन, पावर आउटलेट, लग्जरी सोफा, बिस्तर समेत सारी सुविधाएं मिलेंगी।
इस आलूनुमा होटल में एक साथ दो लोग रह सकते हैं। इसमें छोटा सा बाथरूम और किचन भी दिया गया है, जहां पर आप कुकिंग कर सकते है और अगर आप चाहे तो आपको खाना सर्व भी किया जा सकता है।
इस होटल की 1 दिन के किराए की बात की जाए, तो उसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है। भारतीय मूल्य के हिसाब से इस होटल में 1 दिन बिताने के लिए आपको 18 हजार से ज्यादा चुकाना पड़ेगा।
600 किलो के इस आलूनुमा होटल के अंदर आपको वाइट के लिए कलर का इंटीरियर मिलेगा। इसके आसपास खूबसूरत नजारे आपको देखने को मिलेंगे। कभी बर्फ की चादर तो कभी चांदनी रातें, आपके स्टे को और शानदार बना देंगे।
आप सोच रहे होंगे कि इस होटल को आलू के आकार का ही होटल क्यों बनाया गया, तो आपको बता दें कि इदाहो में आलू के चिप्स का प्रोडक्शन बहुत ज्यादा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस राज्य ने आलू के आकार का ही होटल बना दिया।
ये भी पढ़ें- coffee Beneficia or harmful: स्टडी में हुआ खुलासा एक कप कॉफी से होता है सेहत को फायदा या नुकसान, जानें
Health Tips:जरूरत से ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से आपकी सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान