- Home
- Lifestyle
- Food
- दादी मां के पिटारे से : सर्दी-जुकाम और बंद नाक को छूमंतर का देगा ये बेसन का शीरा, आज ही करें ट्राय
दादी मां के पिटारे से : सर्दी-जुकाम और बंद नाक को छूमंतर का देगा ये बेसन का शीरा, आज ही करें ट्राय
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले एक भारी तले के नॉन स्टिक पैन में घी गरम करें, उसमें बेसन डालें और इसे सुनहरा और महक आने तक भूनें। (याद रहें कि हमें इसे ज्यादा ब्राउन नहीं करना है, इसलिए इसे लगातार चलाते रहे, ताकि यह समान रूप से पक जाए।)
अब इस तैयार मिश्रण में धीरे-धीरे गर्म दूध में डालें और अच्छी तरह से फेंटें ताकि गांठ न बने। (इस समय इसे लगातार चलाते रहें।)
इसके बाद इसमें हल्दी, पिसी काली मिर्च, इलायची पाउडर और कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालकर अच्छी तरह मिलाएं। साथ ही केसर के धागे भी डालें।
इसे लगभग 5 मिनट तक अच्छे से उबाल आने तक पकाएं। आप देखेंगे की शीरा कुछ ही समय में गाढ़ा हो गया है। इस समय में गैस की आंच बंद कर दें।
गर्मा-गर्म शीरा को अपने पसंदीदा नट्स से सजाकर परोसें। इस मौसम में सर्दी-खांसी दूर करने के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट और असरदार बेसन का शीरा।
बता दें कि इस रेसिपी में तीन सामग्रियां (बेसन, काली मिर्च और हल्दी) हैं जिनके कई फायदे होते हैं। काली मिर्च और हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है, जो शरीर को सर्दी और खांसी से लड़ने में सहायता कर सकती है।
बेसन भी एंटीऑक्सिडेंट का एक पावरहाउस है जो बंद नाक को खोलने में मदद करता है। यह विटामिन बी1 का भी बढ़िया स्रोत है जो थकान को कम करता है।
ये भी पढ़ें- स्लो पॉइजन हो सकती है बासी आटे की रोटियां, जानिए इसके पीछे की साइंटिफिक वजह