- Home
- Lifestyle
- Food
- अब नहीं पड़ेगी हवा से भरे चिप्स के पैकेट खरीदने की जरुरत, घर पर आलू से इस तरह बनाएं Lays
अब नहीं पड़ेगी हवा से भरे चिप्स के पैकेट खरीदने की जरुरत, घर पर आलू से इस तरह बनाएं Lays
| Published : Jul 23 2020, 06:35 PM IST
अब नहीं पड़ेगी हवा से भरे चिप्स के पैकेट खरीदने की जरुरत, घर पर आलू से इस तरह बनाएं Lays
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
Lays बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर छील लें। इसके बाद इन्हें कम से कम १ घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
28
अब इन आलुओं को कटर से पतले-पतले काट लें।
38
अब फ्लेम पर बर्तन चढ़ाएं। इसमें पानी उबालें। फिर नमक डालकर उसमें इन आलुओं को उबालें।
48
अब आलुओं को छानकर उसका पूरा पानी निकाल लें। अब गर्म आलुओं को ठंडे पानी से धो लें।
58
धूप में प्लास्टिक शीट बिछाएं और उसपर इन चिप्स को बिछा दें।
68
जब चिप्स सूख जाए तब इन्हें एयरटाइट डिब्बों में बंद कर दें।
78
जब आपका चिप्स खाने का मन करे तब इन चिप्स को गर्म तेल में छान लें।
88
इन्हें प्लेट में डालकर सर्व करें। आप चाहें तो इनमें चाट मसाला या मैगी मसाला मिलाएं।