- Home
- Lifestyle
- Food
- Kitchen Tips: सर्दियों में मलाई से घी निकालने में होती है दिक्कत, इस तरह कुछ मिनटों में पानी पर तैरेगा मक्खन
Kitchen Tips: सर्दियों में मलाई से घी निकालने में होती है दिक्कत, इस तरह कुछ मिनटों में पानी पर तैरेगा मक्खन
- FB
- TW
- Linkdin
मलाई से घी निकालने के लिए कम से कम 10-15 दिन की मलाई स्टोर करके फ्रिजर में रख लीजिए। जब इससे घी निकालना हो तो मलाई को 2 से 3 घंटे के लिए बाहर रखें। इस मलाई में 1 चम्मच दही डाल दें और इसे रूम टेम्परेचट पर आने दें।
अब आपको मलाई को मिक्सर में या ब्लेंडर में मिक्स करने कि कोई जरूरत नहीं है। आप इसे किसी चम्मच की मदद से फेंट लें। इस दौरान बीच में थोड़ा पानी डालते जाएं। (याद रखें कि सर्दी के दिनों में ठंडे पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें, आप इसमें गुनगुना पानी डालें।)
लगातार 5 मिनट तक मिक्स करने के बाद आप देखेंगे कि थोड़ी ही देर बाद मक्खन से दूध अलग होने लगेगा। अब आप इसमें हाथों की मदद से मक्खन का एक गोला बना लें और उसमें से मक्खन और छाछ को अलग कर लें।
इस छाछ को आप फेंके नहीं, इसका इस्तेमाल आप कढ़ी में कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसको इडली बनाने में और ढोकला बनाने में भी यूज कर सकते हैं।
अब जो मक्खन के गोले आपने बनाए है उसको पानी की सहायता से हल्का धो लें ताकि इसमें थोड़ा बहुत भी दूध या छाछ लगा हो वो निकल जाए। नहीं तो घी में एक खट्टापन आ सकता है।
अब एक कड़ाही में मक्खन को डालें और इसे पकने दें। थोड़ी देर में घी मक्खन से अलग हो जाएगा। अब गैस बंद कर दें और ठंडा होने पर इसे छान लें। तैयार है कम मेहनत किए झटपट बना देसी घी।
छानने के बाद जो कतरन बचेगी उससे भी आप घी निकाल सकते हैं। इसके लिए बची हुई जली मलाई को वापस कढ़ाई में डालकर 2 गिलास पानी डालकर उबाल आने दें। आप देखेंगे कि मलाई में से घी निकलकर पानी में तैरने लगा है। अब इसे 3-4 घंटे तक फ्रिज में रख दें, इसके बाद कटोरे में ऊपर जमे घी को निकालकर भी आप इसका यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kitchen Tips: बिना कूकर के इस तरह 4 मिनट में माइक्रोवेव में उबाले आलू, ना फटने का टेंशन ना छीलने का
इडली का ऐसा रूप देख दंग रह जाएंगे आप, नागपुर के वेंडर ने बना दी काले रंग की इडली, जानें इसकी खासियत