- Home
- Lifestyle
- Food
- इस शख्स के हाथ का खाना खाते हैं नरेंद्र मोदी, सामने आई PM के घर की रसोई के अंदर की बातें
इस शख्स के हाथ का खाना खाते हैं नरेंद्र मोदी, सामने आई PM के घर की रसोई के अंदर की बातें
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी के लिए बीते कई सालों से बद्री मीणा खाना बना रहे हैं। वो ना सिर्फ मोदीजी के कूक हैं, बल्कि उन्हें मोदीजी का सच्चा दोस्त और हमराज माना जाता है।
बीते 20 सालों से बद्री मीणा ही तय करते हैं कि मोदी दी दिन में क्या खाएंगे? साथ ही उनके खाने का टाइम और क्वांटिटी का हिसाब भी वही रखते हैं।
मोदीजी के रूटीन के बारे में बद्री मीणा बताते हैं कि वो एक हफ्ते में तीन दिन खिचड़ी खाते हैं। साथ ही मोदीजी को गुजराती खाना काफी पसंद है।
खिचड़ी के अलावा मोदीजी की डायट में इडली-सांभर, ढोकला और डोसा भी शामिल होता है। ये तीनों आइटम मोदीजी को काफी पसंद है।
बात अगर नरेंद्र मोदी के किचन की करें, तो उसमें 10 से 12 लोग काम करते हैं। साथ ही किचन में साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।
हालांकि किचन में हेड शेफ बद्री मीणा ही हैं। सभी लोग उनके अंडर में काम करते हैं। बद्री सभी को उनके हिस्से का काम बांटते हैं और ध्यान देते हैं कि सफाई के बीच काम पूरा हो।
बद्री मीणा के अनुसार पीएम मोदी अपने हेल्थ को लेकर काफी सजग हैं। वो स्वस्थ भोजन पर ध्यान देते हैं। किचन में खाने के टेस्ट से लेकर साफ़-सफाई पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
बता दें कि बचपन में नरेंद्र मोदी किचन में अपनी मां का हाथ बंटाते थे। उन्हें खुद भी कुकिंग का काफी शौक है। हालांकि अपने बिजी रूटीन के कारण वो कूक नहीं कर पाते। 2001 से इसकी जिम्मेदारी बद्री मीणा की है।