- Home
- Lifestyle
- Food
- पता चल गई कुरकुरे बनाने की सीक्रेट रेसिपी, घर पर ऐसे तैयार करें चटाकेदार-मजेदार चिप्स
पता चल गई कुरकुरे बनाने की सीक्रेट रेसिपी, घर पर ऐसे तैयार करें चटाकेदार-मजेदार चिप्स
फ़ूड डेस्क: कुरकुरे किसी पहचान का मोहताज तो नहीं है। टाइम पास के लिए और स्वाद के लिए लोग कुरकुरे खाना पसंद करते हैं। ये इतना स्वादिष्ट होता है कि बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को पसंद होता है। लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि आप कुरकुरे घर पर भी बना सकते हैं तो? आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम आपको घर पर ही बाजार स्टाइल कुरकुरे बनाना सीखा रहे हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए... 1 कप पोहा1/4 कप बेसन1 कप पानी1/2 चम्मच नमक1/4 कप कॉर्न प्लोर1 चम्मच चाट मसाला1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर (कश्मीरी लाल मिर्च)
113

कुरकुरे बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को मिक्सी में पीस लें। फिर एक बाउल में पोहा और उसमें बेसन डाल दें।
213
अब एक बर्तन में पानी डालकर उबालें। इसमें आधा चम्मच नमक भी डालें। अब गैस बंद कर दें।
313
इस पानी में अब पोहा और बेसन का पाउडर डालें।
413
इसे अच्छे से चलाएं ताकि लम्पस ना पड़ें।
513
अब इसे पांच मिनिट के लिए ढंक दें।
613
अब इस मिश्रण को प्लेट में निकालें। इसमें कॉर्न फ्लोर डालें और इसे मिक्स करें।
713
बेहद स्मूथ आटा गूंध लें।
813
अब इसकी लोइयां बनाएं और उसे पतला पतला आकार दे दें।
913
अब कड़ाही में तेल डाल गर्म करें। इस तेल में अब कुरकुरे डाल कर फ्राई करें।
1013
ध्यान दें कि आप पर तेल ना छिटके। क्यूंकि पानी के कारण तेल छिटक सकता है।
1113
अब फ्राई किये कुरकुरे को प्लेट में निकालें।
1213
इसपर चाट मसाला छिटक दें।
1313
लीजिये तैयार है मार्केट स्टाइल कुरकुरे।
Latest Videos