- Home
- States
- Haryana
- पटाखा फैक्ट्री में धमाका, अब तक 3 कर्मचारियों की मौत,घरों से बाहर आए लोगों ने सुनाई ये कहानी
पटाखा फैक्ट्री में धमाका, अब तक 3 कर्मचारियों की मौत,घरों से बाहर आए लोगों ने सुनाई ये कहानी
करनाल (Haryana । घोघड़ीपुर गांव के समीप पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। जिसमें अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी हुई। जबकि एक मजदूर की हालत नाजुक बताई गई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, मशीन से निकली चिंगारी से यह हादसा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। फिलहाल मधुबन थाना पुलिस जांच कर रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
बताते हैं कि श्री फायर वर्कस के नाम से मूनक रोड पर घोघड़ीपुर गांव से पहले खेतों में करीब एक एकड़ में पटाखे की फैक्ट्री बनी है। वहां पर मंगलवार की देर शाम कुछ मजदूर पटाखे बना रहे थे।
बताया जा रहा है कि जहां पर पटाखों के लिए बारूद रखा था। वहीं पर मशीन की चिंगारी से आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो मजदूरों की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ उसके समीप एक गत्ते की फैक्ट्री भी है। वहीं कुछ दूरी पर डेरे भी हैं। इतना ही नहीं, फैक्ट्री मालिक का ही करीब 300 मीटर की दूरी पर सड़क पर गोदाम भी है। जहां से वह पटाखे बेचता है।
लोगों ने बताया कि वह घर पर काम कर रहे थे। धमाके की आवाज ऐसे थी जैसे बम फट गया हो। जब घर से बाहर निकले तो पास की पटाखा फैक्ट्री में अफरा तफरी मची थी। कुछ समय बाद दमकल विभाग की गाड़ियों की आवाज सुनाई देने लगी।
फोटो सोर्स अमर उजाला