- Home
- States
- Haryana
- गोल्ड जीतने वाले भाई के इंतजार में बहनें, रक्षाबंधन के लिए की है खास तैयारी..दादी करेंगी ऐसे स्वागत
गोल्ड जीतने वाले भाई के इंतजार में बहनें, रक्षाबंधन के लिए की है खास तैयारी..दादी करेंगी ऐसे स्वागत
- FB
- TW
- Linkdin
जैसे ही नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पदक अपने नाम किया, परिजनों के खुशी के आंसू नहीं रुके। वहीं बहन गीता और सरिता ने कहा कि उनके भाई ने रक्षाबंधन पर जो तोहफा दिया है, वह किसी बहन को नहीं मिल सकता है। जिसे हम क्या पूरा देश कभी नहीं भूल पाएगा। यह तोहफा दुनिया का सबसे अहम उपहार है।
वहीं नीरज की मां ने कहा कि मेरे बेटे ने जो कमार कर दिखाया वह 11 साल की मेहनत है। इसके लिए उसने सालों तक मेहनत कर पसीना बहाया है। आज पूरा गांव उसके जयकारों से गूंज रहा है। वह जब आएगा उसकी मनपसंद का खाना बनाएंगी।
नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा-बेटे ने एक पिता का सीना ही नहीं पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम सुबह से ही टीवी ऑन करके बैठ गए थे। मां, बहनें और पड़ोस की महिलाओं ने घर पर मैच देखा। जैसे ही बेटे ने भाला फेंक सोना जीता हमारी आंखों से आंसू निकल गए।
यह तस्वीर नीरज के गांव खांडरा की है, जहां हर घर में लोग खुशी से नाचते हुए दिखाई दिए। लोगों ने अपने घरों के सामने नीरज की फोटो लगा ली हैं। इनता ही नहीं गांव चौराहों और सड़कों पर मैच देखने के लिए स्क्रीन लगाई गई थी। जैसी ही नीरज यह मुकाबला जीते तो पूरा पंडाल नीरज-नीरज के नाम से गूंज गया। लोग गोल्डन बॉय के नाम के जयकारे लगाने लगे।
यह तस्वीर नीरच चोपड़ा के डीएवी कॉलेज की है, जहां से उन्होंने पढ़ाई की है। जैसे ही उन्होंने पदक जीता तो कॉलेज में जश्न मनने लगा। स्टूडेंट्स, टीचर्स कॉलेज में पहुंचे और सेलिब्रेशन करने लगे। नीरज के गोल्ड जीतने की सभी को खुशी ही इतनी थी डोल नगाड़े बुलाए और नाचने लगे।