- Home
- States
- Haryana
- ऐसी खुशी भगवान किसी को ना दे: जहां आने से पहले 4 भाई-बहन की मौत, पूरे गांव में मातम..नहीं जला चूल्हा
ऐसी खुशी भगवान किसी को ना दे: जहां आने से पहले 4 भाई-बहन की मौत, पूरे गांव में मातम..नहीं जला चूल्हा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, रविवार देर शाम महेंद्रगढ़ जिले में एक भीषण हादसा हुआ, जहां मृतकों की कार सामने से आ रही एक बस में टकरा गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार में बैठे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन ने तो चंद सेकंड्स में गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक भाई-बहन आपस में बातें करते हुए रफ्तार में आ रहे थे, जिसके चलते कार से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।
बता दें कि फरीदाबाद के रहने वाले लोकीराम के तीन बेटे सुरेशचंद्र (61), योगेश, जितेन्द्र और एक बेटी संतोष अपने छोटे भाई का रिश्ता पक्का करके महेंद्रगढ़ से लौट रहे थे। चारों अपनी वैगनआर गाड़ी से आ रहे थे, इसी बीच झगड़ौली नहर के पास रेवाड़ी से आ रही एक निजी बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें चारों की एक साथ मौत हो गई।
पूरे परिवार में खुशी का माहौल था कि उनके छोटे बेटे का आज रिश्ता जो पक्का हो गया है। माता-पिता और चाचा-चाची बेहद खुश थे, लेकिन जब इंतजार करने के बाद उनके चारों बच्ची की लाश घर पहुंची तो वहां का दृश्य बेहद मार्मिक था। पूरे गांव में मातम पसर गया, आलय यह था कि शाम में आस पड़ोस के यहां तो चूल्हे भी नहीं जले। हर घर में सिर्फ सन्नटा और मौत की चीखें सुनाई दे रहीं थीं।
हादसे के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से चारों के शव कार से निकाले। किसी की खोपड़ी फूटी हुई थी तो किसी की गर्दन से खून बह रहा था। चारों कुछ मिटन में ही दम तोड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ के अस्पताल में रखवा दिया। इसके बाद मृतकों के परिवार को सूचना देकर शव घर भेजे गए।
इस कार की हालत को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक हुआ होगा।