- Home
- States
- Haryana
- दुखद: यहां चपरासी की जॉब का इंटरव्यू देने पहुंचे बीटेक- एमटेक Msc पास स्टूडेंट, 13 पद और योग्यता 8वीं पास..
दुखद: यहां चपरासी की जॉब का इंटरव्यू देने पहुंचे बीटेक- एमटेक Msc पास स्टूडेंट, 13 पद और योग्यता 8वीं पास..
पानीपत (Haryana) । बेरोजगारों की संख्या इस कदर बढ़ गई है कि पूछिए मत। जिसके लिए उदाहरण है ये तस्वीरें और खबर। जी हां, चपरासी के 13 पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए बीए, एमए, बीटेक और एमटेक डिग्री धारक पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पद की चाहत लिए 27 हजार लोग पहुंच गए थे। जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
हरियाणा में पानीपत कोर्ट में चपरासी के 13 पद निकले थे। जिसकी योग्यता आठवीं पास रखी गई थी। लेकिन, इन पदों के लिए 27 हजार युवाओं ने आवेदन किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आवेदन करने वालों में अधिकांश बीए, एमए, बीटेक, एमटेक डिग्री धारक थे, जो घंटों इंटरव्यू के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
बताते हैं कि औसत एक पद के लिए 2076 युवा संघर्ष करने पहुंचे। वहीं, देश में हर साल 15 लाख बच्चे इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करते हैं, लेकिन दावा है 2.5 लाख को ही योग्यता मुताबिक नौकरी मिल पाती है।
बता दें कि ऐसी ही तस्वीरें हर राज्य की देखने को मिलती हैं। जहां युवा अपनी योग्यता से बेहद कम स्तर की नौकरी करने के लिए भी तैयार हैं। वे कहते हैं कि सरकारी भर्तियां आ नहीं रही हैं, परीक्षाएं वक्त पर नहीं होतीं। रिजल्ट आता भी है तो लटक जाते हैं, ऐसे में बेरोजागारी बढ़ रही है तो हम क्या करें।
फोटो सोर्स आजतक