- Home
- Lifestyle
- Health
- नाक में देसी गाय के घी की कुछ बूंदें डालने से होता है चमत्कार, झट से कमर हो जाती है पतली
नाक में देसी गाय के घी की कुछ बूंदें डालने से होता है चमत्कार, झट से कमर हो जाती है पतली
- FB
- TW
- Linkdin
गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है। यानि अगर आपको धूल या किसी और वजह से छींक आ रही है तो घी की कुछ बूंदें नाक में डालें। समस्या खत्म हो जाएगी।
मेन्टल हेल्थ पेशेंट के लिए घी काफी मददगार है। इसकी कुछ बूंदें कुछ दिनों तक नाक में डालने से पागलपन की समस्या भी दूर की जा सकती है।
घी को नाक में डालने के और भी कई फायदे हैं। इसमें लकवा रोग दूर करना भी शामिल है। घी से इसका भी उपचार होता है।
अगर नाक में गाय के घी की कुछ बूंदें लगातार डाली जाए, तो आपके बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही सिर पर नए बाल भी आने लगते हैं।
अगर सुबह और शाम गाय के घी की कुछ बूंदें नाक में लगातार डाली जाए, तो इससे माइग्रेन की समस्या भी खत्म हो जाती है।
गाय का घी दिन में दो बार नाक में डालने से आपको सर्दी-खांसी से भी आराम मिलेगा। ये त्रिदोष को दूर कर देती है।
सिर्फ नाक में डालने से ही नहीं, घी को अन्य तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हर रोज एक चम्मच घी खाने से मोटापा कंट्रोल में रहता है।
गाय के घी से तलवे में मालिश करने से सर दर्द खत्म हो जाता है।
घी में नमक डालकर गर्म करें और इससे बच्चे की छाती की मालिश करें। इससे बच्चे की सर्दी गायब हो जाएगी।