Corona को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सामने आए ऐसे नए लक्षण, जो चौंकाने वाले हैं
- FB
- TW
- Linkdin
r/Covid19positive नाम के एक यूजर ने रेडिट पर कोरोना का नया लक्षण बताया। महिला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से उसके हाथों की स्किन छिल गई। रेडिट पर कुछ लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से उनके हाथ और पैर की दोनों ऊंगलियां छिल गईं।
किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर और ZOE लक्षण ट्रैकर ऐप के चीफ ने कहा कि स्किन का छिलना कोरोना के लक्षणों में से एक है। उन्होंने कहा, ये आमतौर पर पैर की अंगुली पर ज्यादा दिखता है। यह चिलब्लेन्स की तरह दिखता है और इसमें त्वचा को छिलना भी शामिल है।
रेडिट पर ही 23 साल की डायना पार्डो ने कहा कि अगर वह पानी को छूती हैं तो उनकी स्किन सिकुड़ जाती है। उन्होंने समझाया कि यह कोविड -19 से संक्रमित होने के 5 दिन बाद शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने बाल धोए तो उनके हाथ सूखने लगे।
रेडिट पर ही एक अन्य मरीज ने बताया कि उनका संक्रमण फ्लू जैसे लक्षणों के साथ शुरू हुआ, लेकिन उसके चेहरे और स्किन में खुजली होने लगी। 31 साल की रेबेका लेफेवरे ने कहा कि इतने ज्यादा दाने हो गए कि उनके होंठ भी सूज गए। उन्हें एम्बुलेंस बुलानी पड़ी।
चीन और इटली में पिछले अध्ययनों में पाया गया कि 26 प्रतिशत कोविड रोगियों को स्किन की ज्यादा दिक्कत हुई। रेडिट पर पोस्ट करने वाले अन्य लोगों ने कहा कि वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें नींद की दिक्कत हुई।
भारत में कोरोना (corona in india) की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 18,132 नए केस सामने आए हैं। ये पिछले सात महीने में सबसे कम हैं। वहीं इस दौरान 193 लोगों की मौत हुई। हालांकि 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए।
नोट- इस न्यूज में लगाई गई सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं