- Home
- Lifestyle
- Health
- चावल में पड़ गया है ज्यादा पानी तो फेंके नहीं, बेकार नहीं, हजारों की क्रीम को मात देता है सफेद माड़
चावल में पड़ गया है ज्यादा पानी तो फेंके नहीं, बेकार नहीं, हजारों की क्रीम को मात देता है सफेद माड़
- FB
- TW
- Linkdin
खूबसूरती निखारने में चावल का पानी या माड़ का उपयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है। जापान और कोरिया जैसे देशों में महिलाएं माड़ को हमेशा से अपने सौंदर्य निखार के लिए यूज करती रही हैं, तभी तो वहां की लेडीज की त्वचा सॉफ्ट और बेदाग होती है।
चावल के पानी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके स्किन और बालों से जुड़ी समस्या का रामबाण इलाज हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट खास तौर पर पाए जाते है।
चावल का पानी रंग निखारने के साथ ही दाग-धब्बों और झुर्रियों को भी दूर करता है। चेहरे पर इसे लगाने से स्किन में टाइटनेस आती है और बड़े पोर्स की समस्या भी दूर होती है। ये चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही एक अच्छा टोनर और क्लिंजर भी होता है।
इसका यूज करने के लिए जब भी आप चावल पकाते हैं तो पकाने से पहले उसे भिगोकर रख दें। लगभग आधे घंटे बाद तक उसके सभी पोषक तत्व माड़ में घुल चुके होते हैं। अब चावल को गैस पर पका लें। चावल पक जाने के बाद उसका माड़ चावल से अलग कर लें। कुछ देर ठंडा कर लेने के बाद इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
सिर्फ चेहरा ही नहीं, बालों की खूबसूरती के लिए भी माड़ काफी उपयोगी है। चावल के पानी को अपने बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में उसे शैंपू से धो लें। इससे पतले और बेजान बाल फिर से मजबूत हो जाएंगे।
चावल का पानी एक बेहतरीन क्लींजर और टोनर का भी काम करता है। इसे आप कॉटन में लगाकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और सूखने के बाद धो लें। ये आपके स्किन की इंप्योरिटीज को दूर कर देगा।
माड़ मुंहासों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ये मुंहासों की रेडनेस, सूजन और पपड़ी को हटाता है और नए मुंहासों को निकलने से रोकता है। रात के समय चावल के पानी को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और सुबह धो लें। ऐसा करने से पिंपल्स दूर हो जाएंगे।
अगर आपकी च्वचा धूप में काली पड़ गई है, तो चावल का पानी इसका सबसे कारगर उपाय है। सनबर्न से बचने के लिए आप चावल के पानी को फ्रिज में रखें और इसे कॉटन पर लगा कर यूज करें।
स्किन और बालों के अलावा ये एक्जिमा से भी ये राहत देता है। आप एक साफ कपड़े को चावल के पानी में डुबो कर एक्जिमा वाली जगह पर बार-बार लगाए। कुछ दिनों में आपका एक्जिमा सही हो जाएगा।