- Home
- Lifestyle
- Health
- नहीं रहे मशहूर '5 रुपए वाले डॉक्टर', हार्ट अटैक से मौत, जिंदगी पर बन चुकी है फिल्म
नहीं रहे मशहूर '5 रुपए वाले डॉक्टर', हार्ट अटैक से मौत, जिंदगी पर बन चुकी है फिल्म
- FB
- TW
- Linkdin
डॉ. वी थिरुवेंगडम ने 45 साल पहले अपना क्लिनिक शुरू किया था, उस वक्त वह केवल 2 रुपए एक मरीज से लिया करते थे।
डॉक्टर थिरुवेंगडम के पास इलाज के लिए रोज 150 से 200 मरीज आते थे। जिन्हें अक्सर वे मुफ्त में दवा देते थे और कई बार तो वह जरूरतमंद की मदद भी किया करते थे।
बता दें कि डॉ वी थिरुवेंगडम 18 अक्टूबर 2017 में बनी तमिल फिल्म मर्सल के बाद और ज्यादा मशहूर हो गए थे। इस फिल्म में एक्टर विजय ने 5 रुपये वाले डॉक्टर की भूमिका को निभाई थी।
5 रुपए वाले डॉक्टर के परिवार में उनकी पत्नी टी सरस्वती, बेटी टी प्रीति और बेटा टी दीपक है। उनकी बेटी और बेटा भी डॉक्टर हैं।
उनकी मौत के बाद उनके मरीजों को काफी दुख पहुंचा है। उनकी बेटी प्रीति ने बताया कि कोरोना काल की शुरुआत से ही वो घर पर थे और अपने कुछ मरीजों को फोन पर सलाह दे रहे थे।
पहले कहा जा रहा था कि उनकी मौत कोरोना के चलते हुई है पर उनकी बेटी ने बताया कि 13 अगस्त को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।