- Home
- Lifestyle
- Health
- वजन हो रहा है कम और नहीं रुक रही है खांसी, तो ना करें नजर अंदाज, इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं संकेत
वजन हो रहा है कम और नहीं रुक रही है खांसी, तो ना करें नजर अंदाज, इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं संकेत
- FB
- TW
- Linkdin
हमारे शरीर में लंग्स दो होते हैं। जो सांस लेने पर ऑक्सीजन को अंदर लेने और सांस छोड़ने पर कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने का काम करता है। अगर ये खराब हो जाए तो जिंदगी पर ग्रहण लग सकता है।
लंग कैंसर का सबसे बड़ा कारण स्मोकिंग माना जाता है। लेकिन यह बिना स्मोकिंग किए लोगों को भी अपना शिकार बना सकता है। जिनमें तंबाकू चबाना, धुएं के संपर्क में आना, घर या काम पर एस्बेस्टस या रेडॉन जैसे पदार्थों के संपर्क में आना शामिल है। इसके अलावा यह पारिवारिक इतिहास के कारण भी हो सकता है ।
लंग कैंसर के लक्षण
-अगर आपको लगातार खांसी के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है।
-छाती में दर्द कई अन्य समस्याओं में भी दिखाई देते हैं। लेकिन लंग कैंसर का भी यह लक्षण हो सकताहै। खांसते हुए या हंसते हुए सीने में काफी भयानक दर्द का उठना। सांस लेने में सीने में दर्द का होना।
-बिना किसी कारण के लगातार वजन कम हो रहा है तो यह भी लंग कैंसर की एक निशानी है।
-चेहरे, गर्दन और छाती के ऊपरी हिस्से में सूजन का आना भी लंग कैंसर के लक्षण हैं।
-हड्डियों में दर्द और थकावट भी इसके लक्षण हो सकते हैं।
लंग कैंसर के स्टेज
स्टेज 1-इस स्थिति में कैंसर फेफड़ों के सेल्स में होता है ना कि लिम्फ नोड्स में।
स्टेज 2-: बीमारी फेफड़ों के पास मौजूद लिम्फ नोड्स में फैल जाता है।
स्टेज 3-इसमें कैंसर लिम्फ नोड्स और छाती के बीच में फैल गया होता है।
स्टेज4-इसमें कैंसर शरीर के कई हिस्सों में फैल जाता है। यह मस्तिष्क या हड्डियों और यकृत में फैल गया होता है।
बचाव के उपाय
लंग कैंसर से बचने के लिए सबसे पहले धूम्रपान करना छोड़ दीजिए।
अधिक एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीजों का सेवन करें।
रेगुलर एक्सरसाइज करें।
आस पास ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे लगाएं!
और पढ़ें:
5 घंटे तक वर्जिनिटी टेस्ट देने के बाद दुल्हन को कराया गया गृह प्रवेश
सर्दियों में लेना चाहते हैं गर्मी का मजा, तो इन पांच हॉट डेस्टिनेशन पर प्लान करें अपनी ट्रिप