- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस फिल्म में दिखाया गया था सबसे लंबा रेप सीन, पर्दे पर पार हुई थी वहशीपन और दरिंदगी की हद
इस फिल्म में दिखाया गया था सबसे लंबा रेप सीन, पर्दे पर पार हुई थी वहशीपन और दरिंदगी की हद
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक वक्त था, जब फिल्मों को चलाने के रेप सीन का सहारा बहुतायत में लिया जाने लगा था। लेकिन ये सीन कई बार इतनी दरिंदगी भरे होते थे कि उन्हें देखकर दर्शकों का दिल दहल जाता था। बॉलीवुड तो छोड़िए, हॉलीवुड में भी इस तरह के सीन फिल्माने में कभी गुरेज नहीं किया गया। बात ज्यादा पुरानी नहीं है, 20 साल पहले की है। तब एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसमें दो-तीन मिनट का नहीं, बल्कि 11 मिनट लंबा सीन फिल्माया गया था। फ्राइडे फ्लैशबैक की आज की कड़ी में हम आपको इसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं...

इस फिल्म का नाम है 'इररिवर्सिबल', जो 22 मई 2002 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को गैस्पर नॉए ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में मोनिका बेलुची, विन्सेंट कैसल और अल्बर्ट ड्यूपोंटेल जैसे कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
97 मिनट की फिल्म में 11 मिनट उस वहशीपन और दरिंदगी से भरे हुए थे, जिसे पर्दे पर देखकर सभी का खून खौल उठा था। फिल्म की लीड एक्ट्रेस मोनिका बेलुची के किरदार के रेप को देखकर सबका माथा घूम गया था।
फिल्म की कहानी के अनुसार, एलेक्स (मोनिका बेलुची) रात के समय घर जाते वक्त एक ऐसे सब-वे से गुजर रही होती है, जो पूरी तरह सुनसान है। यहां वह देखती है कि एक ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर को ले. टेनिया (जो प्रेस्टिया) द्वारा पीटा जा रहा है। ले. टेनिया ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर को छोड़कर एलेक्स पर अपना ध्यान केन्द्रित करता है । वह उसका रेप करता है और बेहोश होने तक उसकी पिटाई करता है।
11 मिनट तक पर्दे पर चली इस दरिंदगी को देखकर कहीं ऐसा नहीं लगता कि यह किसी फिल्म का सीन है। बल्कि ऐसा लगता है कि सिल्वर स्क्रीन पर किसी के रेप की ही क्लिप दिखाई जा रही है।
बताया जाता है कि इस सीन का जमकर विरोध हुआ था और इसे पर्दे पर दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। बाद में मेकर्स ने इसमें काफी काट-छांट की, तब कहीं जाकर इसे फिल्म में शामिल करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, यह पूरा सीन यूट्यूब पर उपलब्ध है।
और पढ़ें...
बॉलीवुड के 9 सबसे महंगे तलाक, कोई 380 करोड़ रुपए तो कोई 50 करोड़ रुपए पर हुआ सेटल
जब SEX, रेप और KISS सीन में बहके 9 एक्टर्स ने खोया कंट्रोल, एक ने तो एक्ट्रेस की ड्रेस तक उतार दी थी
Brahmastra Part One Shiva देखकर क्या बोली पब्लिक, तरन आदर्श ने सिर्फ एक शब्द में किया REVIEW
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।