- Home
- Astrology
- Horoscope
- 30 दिनों के लिए अस्त रहेंगे गुरु, इन 2 राशि के लिए नो गुड न्यूज, जानें अन्य 10 राशि वालों पर क्या होगा असर
30 दिनों के लिए अस्त रहेंगे गुरु, इन 2 राशि के लिए नो गुड न्यूज, जानें अन्य 10 राशि वालों पर क्या होगा असर
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को 'गुरु' कहा जाता है। यह धनु और मीन राशि के स्वामी हैं और कर्क इनकी उच्च राशि है जबकि मकर इनकी नीच राशि मानी जाती है। गुरु ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान और पुण्य को प्रभावित करते हैं। देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में 23 फरवरी को अस्त होने वाले हैं। कुछ पंचांगों में इसका समय 22 फरवरी भी बताया गया है। ये ग्रह 30 दिनों तक अस्त रहते हुए 23 मार्च को पुन: उदय होगा। अस्त होने का अर्थ है कि किसी भी ग्रह का बुझ जाना या प्रभाव में कमी आना। गुरु के अस्त होने का सीधा प्रभाव 12 राशियों के लोगों पर दिखाई देगा, विशेष करके धनु और मीन राशि वालों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। आगे विस्तार पूर्वक जानिए राशि अनुसार, गुरु के अस्त होने का किस राशि पर कैसा असर होगा…

इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें। यद्यपि सूर्य के भी साथ रहने के परिणामस्वरूप दिया गया धन वापस मिलने की उम्मीद। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।
गुरु के प्रभाव स्वरूप कार्य में शिथिलता आएगी। धर्म एवं अध्यात्म के प्रति रुचि में भी कमी आएगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य पूर्ण होने में कुछ और समय लेंगे।
गुरु के प्रभाव स्वरूप धर्म एवं अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी इसे अपने ऊपर हावी न होने दें। तीव्रगति से चल रहा कार्य भी थोड़ा धीमा होगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से सहयोग मिलेगा। लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा वीजा-नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल तो होगा किंतु थोड़ा और समय लेगा।
अस्त हुए गुरु के प्रभावस्वरूप इनसे संबंधित अशुभ प्रभावों में कमी आएगी। काफी दिनों का प्रतीक्षित कार्य संपन्न होगा। नौकरी में भी पदोन्नति तथा मान-सम्मान की वृद्धि के योग। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। बेहतर रहेगा कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें आकस्मिक धन प्राप्ति का योग दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद।
दांपत्य जीवन में कुछ कड़वाहट आ सकती है। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा। इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मान सम्मान तथा पद-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार में किसी भी तरह के सरकारी टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हो तो विलंब न करें आपको ही सफलता मिलेगी।
अस्त हुए गुरु आपके लिए अच्छी ही कहे जाएंगे। गुप्त शत्रुओं में कमी आएगी। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों का निपटारा होगा। जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही मदद के लिए आगे आएंगे। अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए आगे बढ़ें। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। किसी संबंधी अथवा मित्र के द्वारा अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा।
अस्त हुए गुरु के प्रभावस्वरूप विद्यार्थियों तथा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए कठिन चुनौतियां आ सकती हैं इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और कठिन प्रयास करने होंगे। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है किंतु नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग के योग हैं।
अस्त हुए बृहस्पति का प्रभाव सामान्य ही रहेगा किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति बढ़ सकती है। मित्रों तथा संबंधियों से भी कलह बढ़ने न दें। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल है। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना सार्थक रहेगा।
अस्त हुए गुरु का प्रभाव बहुत ज्यादा नुकसानदेय नहीं रहेगा। अपने सौम्य स्वभाव ऊर्जाशक्ति तथा त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण आप कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति रुचि कम न होने दें। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किए जा रहे प्रयास की सफलता में थोड़ा और समय लगेगा।
गुरु के अशुभ प्रभावस्वरूप आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी वाणी कुशलता के बल पर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। स्वास्थ्य विशेष करके पेट और आंख संबंधी विकार से बचें। कोई भी कार्य जबतक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें किसी भी तरह के सरकारी विभाग में टेंडर आदि के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा।
गुरु का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में थोड़ी अड़चनें तो आएंगी किंतु अंततः आप सफल रहेंगे। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है किंतु इसे ग्रहयोग समझकर बढ़ने न दें। शीघ्र ही सुधार होगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को पढ़ाई में और मेहनत करनी पड़ेगी। किसी भी तरह की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा।
गुरु का अस्त होना वैसे तो अच्छा नहीं कहा जा सकता किंतु वर्तमान समय में ये आपके हानि भाव में गोचर कर रहे थे इसलिए आपके लिए सुखद समाचार है। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। लिए गए निर्णय समाज में सराहनीय होंगे। सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे वही मदद के लिए आगे आएंगे। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। धार्मिक कार्यों पर खूब खर्च करेंगे।
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।