- Home
- Astrology
- Horoscope
- पैसे गिनते समय न करें ये गलती, इससे बिगड़ सकती है हमारी सेहत और नाराज होती हैं देवी लक्ष्मी
पैसे गिनते समय न करें ये गलती, इससे बिगड़ सकती है हमारी सेहत और नाराज होती हैं देवी लक्ष्मी
उज्जैन. हिंदू धर्म ग्रंथों में देवी लक्ष्मी को धन-संपदा का स्वामी बताया गया है। यदि आप पैसे रखते या फिर गिनते समय कुछ गलतियां करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। इस वजह से आपको धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आगे जानिए पैसे गिनते और रखते समय किना बातों का ध्यान रखना चाहिए…

नोट गिनते समय न लगाएं थूक
लोगों की आदत होती है कि वे नोट गिनती समय बार-बार अंगूठे पर थूक लगाते हैं, ऐसा करना गलता होता है। इससे आपकी सेहत पर तो बुरा असर होता ही है साथ ही आपकी इस आदत के कारण धन यानी देवी लक्ष्मी का भी अपमान होता है। इस वजह से आपको पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
पैसा हमेशा व्यवस्थित रखें
कुछ लोग पैसों को पलंग पर या तकिए के नीचे या कभी मेज आदि पर रख देते हैं। यह आदत आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। पैसों को हमेशा सही जगह व्यवस्थित तरह से रखना चाहिए।
तिजोरी में ये चीजें भी रखें
अगर आप पैसे तिजोरी में रखते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए तिजोरी में गोमती चक्र या लाल रंग के कपड़े में केसर लगी कौंड़ियां रखनी चाहिए। इससे धन लाभ की स्थिति बनती है।
पर्स में ऐसे रखें नोट
कुछ लोग पर्स में पैसों के साथ कई गैरजरूरी सामान भी रखते हैं। ऐसा करने से आपको धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पर्स में वही चीजें रखें जो जरूरी हों। साथ ही पर्स में नोट व्यवस्थित तरीके से जमा कर रखें।
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।