- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पहली बार ऐसा स्वागत: 200 किन्नरों को भव्य भोज, भजन और सम्मान समारोह, स्वागत में छलकी आंखें, जानिए वजह
पहली बार ऐसा स्वागत: 200 किन्नरों को भव्य भोज, भजन और सम्मान समारोह, स्वागत में छलकी आंखें, जानिए वजह
- FB
- TW
- Linkdin
सवा महीने के बच्चे को गोद में लेकर नाचे किन्नर
किन्नरों ने कार्यक्रम में ढोलक बजा कर भजन आए। कलाकारों ने कव्वाली की प्रस्तुति दी। गाना-बजाना करके दपंति के सवा महीने के बेटे खुशांक को आशीर्वाद और दुआएं दीं। किन्नर हाजी सुरैया नायक गुरु मंगलवारा और बुधवारा से पूजा नायक समेत अन्य किन्नर खुशी में नृत्य करते हुए दिखे। बेटे को गोद में उठाकर भजनों और गानों पर नृत्य किया। कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू हुआ। रात 8 बजे किन्नर गुरुओं का सम्मान किया गया। इसके बाद भोज हुआ। कार्यक्रम में दंपती के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और आसपास के लोग शामिल हुए।
6 महीने की गर्भवती थीं पत्नी, तब हो गया था कोरोना
दीपक ने बताया कि सदियों से हम देखते आ रहे हैं कि हमारी हर खुशी के मौके पर किन्नर समाज ना सिर्फ दुआएं देता है, बल्कि गाना-बजाना भी करता है। लेकिन, उनकी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। हम उन्हें समाज में और उचित स्थान देने के लिए यह आयोजन किया। दीपक बताते हैं कि जब उनकी पत्नी आशा 6 महीने की गर्भवती थी, तब कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। बाद में स्वस्थ हो गईं और बेटे को जन्म दिया। तब कोरोना की वजह से किन्नर बधाई गाने नहीं आ पाए थे। इसलिए अब उन्हें न्योता देकर बुलाया।
किन्नर गुरुओं को सम्मानित किया
दीपक, पत्नी आशा सिंह और दोस्त जितिन राठौर ने मंगलवारा, बुधवारा, इतवारा और अहमदपुर में रहने वाले किन्नर समाज के 200 लोगों को आयोजन के संबंध में बताया और आमंत्रित किया। किन्नरों ने सुना तो वो चौंक गए और खुशी-खुशी आने को तैयार हो गए। किन्नरों की पसंद के पकवान बनवाए और किन्नर गुरुओं का शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया।
इन्हें नहीं लुभा सकी दुनिया की मोह-माया, धन-दौलत छोड़ बनीं साध्वी..2150 पैदल चल लिया अनूठा संकल्प
घरवालों से पूछा तो सभी ने सहमति जताई
दीपक बताते हैं कि बेटे-बेटियों की जन्म की खुशी में किन्नर आते हैं। गाना-बजाना करते हैं और जो दान मिलता है, उसे खुशी से ले जाते हैं। किन्नर बेटे के जन्म की खुशी में घर नहीं आ पाए थे। अभी कोरोना कम हुआ तो सोचा क्यों न ऐसा आयोजन करूं कि किन्नरों को आमंत्रित करके उन्हें भोज दिया जाए। घर में पत्नी आशा और परिवार के सदस्यों को बताया तो सभी ने सहमति जता दी।
दीपक, पत्नी आशा सिंह और दोस्त जितिन राठौर ने किन्नर समाज के 200 लोगों को आयोजन के संबंध में बताया और आमंत्रित किया।
मुंबई का एक परिवार बालकनी में कबूतरों को नहीं खिला पाएगा दाना, अदालत ने सुनाया है ऐसा फैसला
भाई ने मंडप में बहन की एंट्री को बना दिया यादगार, ख्वाइश को पूरा करने के लिए किया ये काम