- Home
- States
- Madhya Pradesh
- महिला पुलिस अफसर को सलाम: ड्यू्टी के फर्ज में नहीं जा पाईं घर, तो थाने में पति को बुलाकार मनाया करवाचौथ
महिला पुलिस अफसर को सलाम: ड्यू्टी के फर्ज में नहीं जा पाईं घर, तो थाने में पति को बुलाकार मनाया करवाचौथ
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल. दोहरा फर्ज निभाकर अनूठी मिसाल पेश करने वाली यह महिला अफसर अपूर्वा चौरसिया हैं। जो कि छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाने की थाना प्रभारी हैं। जहां उन्होंने भी अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागन महिलाओं की तरह करवा चौथ का यह व्रत रखा था।
टीआई अपूर्वा चौरसिया ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप भारत-पाकिस्तान मैच होने के कारण वह सुरक्षा के लिहाज से शहर में ड्यूटी पर तैनात थी। मेरे व्रत की वजह से कोई परेशानी नहीं आए इसलिए मैंने घर जाना उचित नहीं समक्षा। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना ऐसा किया जाए जिससे व्रत का पालन भी हो और ड्यूटी में खलल भी ना हो।
महिला टीआई ने ऐसे में अपने पति से बात की और उनको थाने में ही तैयार होकर और सामान लाने को कहा। इसके बाद उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर परिसर में ही अपने पति के साथ चंद्रमा का दीदार कर व्रत को पूर्ण किया।
मीडिया से बात करते हुए लेडी टीआई ने कहा कि वह हर साल ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं। लेकिन कभी भी छुट्टी नहीं लेती हैं। क्योंकि मेरा मानना है कि हम छुट्टी ले लेंगी तो लोगों की सुरक्षा कौन करेगा।
इसे भी पढ़ें- MP उपचुनाव: उमा भारती ने अपने ही प्रत्याशी को दे डाली नसीहत, कहा-उतना ही झुको..जितना विधायक बनते ही झुकोगी
इसे भी पढ़ें- सरकार को 'आश्रम' पर आपत्ति : गृहमंत्री ने कहा - झा डालें 'प्रकाश', ऐसा क्यों हुआ?