- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने बेपटरी की जिंदगी, लबालब भरे बांध, कई जगहों पर रास्ते बंद
मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने बेपटरी की जिंदगी, लबालब भरे बांध, कई जगहों पर रास्ते बंद
| Published : Aug 28 2020, 02:23 PM IST
मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने बेपटरी की जिंदगी, लबालब भरे बांध, कई जगहों पर रास्ते बंद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
यह तस्वीर सागर में पन्ना रोड की है। यहां फोरलेन रोड के निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन मार्ग पानी में बह गया।
26
यह तस्वीर रायसेन की है। शुक्रवार सुबह बारना डैम के 8 गेट खोले जाने से बरेली स्थित बारना पुल पर करीब 20 फीट तक पानी आ गया। इससे नेशनल हाइवे-12 जयपुर-जबलपुर मार्ग बंद हो गया।
36
छतरपुर के मोखरा गांव में सिंहपुर बैराज का जलस्तर बढ़ने से पानी भर गया।
46
भारी बारिश के चलते नाले उफन रहे हैं। इससे घरों में पानी भर गया है।
56
मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
66
ऐसे डूब गए नाले किनारे बने घर।