MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • States
  • Madhya Pradesh
  • Round-Up 2021 : नेताओं के ऐसे-ऐसे बयान..कभी पार्टी की कराई फजीहत तो कभी शर्म से झुक गई आंखें..

Round-Up 2021 : नेताओं के ऐसे-ऐसे बयान..कभी पार्टी की कराई फजीहत तो कभी शर्म से झुक गई आंखें..

भोपाल : साल 2021 अब व‍िदा होने की ओर बढ़ रहा है और साल 2022 के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। यह साल राजनीतिक तौर पर काफी सरगर्मी वाला रहा। हमेशा की तरह इस साल भी भारतीय राजनेताओं ने अपने बयानों के ऐसे तीर चलाए, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ। कई नेताओं ने बोलते समय न मर्यादा का ख्याल रखा और न ही सोचा कि उनके इस बयान का क्या असर होगा। कई नेताओं ने ऐसे बयान द‍िए, ज‍िनसे राजनीत‍िक गल‍ियारों में काफी घमासान मचा गया। विवादित बयान देने में किसी भी दल के नेता पीछे नहीं रहे। आइए जानते हैं साल के ऐसे ही सबसे विवादित बयानों के बारें में...

7 Min read
Asianet News Hindi
Published : Dec 18 2021, 08:00 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
112

पी. मुरलीधर राव 
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) नवंबर में राज्य के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि भाजपा कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी SC, ST और OBC की पार्टी, ऐसा क्यों है? विकास की बात करते हैं, लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं? इस पर मुरलीधर राव ने कहा कि मेरी जेब में ब्राह्मण है, मेरी जेब में बनिया है। प्रश्न पूछा है, तो जवाब सुनिए... मेरे वोट बैंक में, मेरे कार्यकर्ताओं में और मेरे नेताओं में ब्राह्मण रहा है तो ब्राह्मण पार्टी कहा गया, जब बनिया रहा तो वो हो गई। 

212

रमेश कुमार भद्रावले
कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस विधायक रमेश कुमार भद्रावले (KR Ramesh Kumar) के महिलाओं पर दिए शर्मनाक बयान पर बवाल हो गया। रमेश कुमार ने सदन में चर्चा के दौरान स्पीकर से कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे करो। इससे भी ज्यादा शर्म की बात यह है कि जब रमेश कुमार यह बोल रहे थे तब स्पीकर भी कार्रवाई के बजाय हंसते नजर आए। 

312

अखिलेश यादव
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले जिन्ना के बयान को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चर्चित रहे। अखिलेश ने जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से कर दी थी। अखिलेश ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। अखिलेश ने आगे कहा था कि उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे। 

412

राशिद अल्वी
12 नवंबर को उत्तर-प्रदेश के संभल पहुंचे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने हिंदुओं को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया जिससे सियासी माहौल गरम हो गया। राशिद अल्वी ने जय श्रीराम बोलने वालों को राक्षस कहा है। उन्होंने कहा है कि जय श्रीराम बोलने वाले मुनि नहीं है। वह रामायण के उस कालनेमि राक्षस के समान हैं, जिसने हनुमान का रास्ता रोकने के लिए राम नाम का जाप किया था। ये बातें उन्होंने कल्कि महोत्सव के दौरान संभल में आयोजित कार्यक्रम के मंच से कही।

512

गोविंद सिंह डोटासरा
13 अक्टूबर को जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राजस्थान के तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने महिलाओं पर एक बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिन स्कूलों में महिला शिक्षकों और कर्मचारियों की संख्या अधिक होती है, वे अधिक झगड़े करते हैं। वहां से मेरे पास ऐसी रिपोर्ट आती हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये बातें उन्हें पुरुषों से आगे दौड़ने से रोकता है। डोटासरा ने कहा, कि यदि आप इन छोटी-छोटी बातों को सुधार लेते हैं, तो आप हमेशा अपने आप को पुरुषों से आगे पाएंगे।

612

राजेंद्र सिंह गुढ़ा
राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा 26 नवंबर को झुंझुनूं के पौंख गांव में पहुंचे थे। इसी दौरान सड़कों को लेकर जिक्र हुआ। इस पर मंत्री ने वहां जनसभा मौजूद लोगों से कहा कि सड़के कैटरीना कैफ के गाल जैसी बननी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों से कहा था कि हेमा मालिनी (Hema Malini) अब बूढ़ी हो गई हैं। अब तो कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए। इस बयान पर सीएम ने गंभीर आपत्ति जताया था।

712

गुफरान नूर
16 दिसंबर को AIMIM के अलीगढ़ जिले के अध्यक्ष गुफरान नूर ने बेतुका बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खूब खिंचाई की। लोगों को समझात हुए गुफरान ने कहा बच्चे नहीं होंगे तो हम लोग कैसे राज करेंगे? कैसे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री और शौकत साहब मुख्यमंत्री बनेंगे? दलितों, मुसलमानों को डराया जा रहा है कि बच्चे बंद करो। क्यों बंद करें बच्चे? यह शरीयत के खिलाफ है।

812

डी पुरंदेश्वरी
छत्तीसगढ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D. Purandeswari) 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंची थी। राज्य के बस्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 2023 में भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है। हम मानते हैं कि हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ हैं। अगर हम कुछ हैं जो वह सब आप कार्यकर्ताओं की वजह से हैं। इसलिए आग्रह करते हैं हम सब आपको, कि आप संकल्प लेकर जाएं एक बार अगर पीछे मुड़कर थूकेंगे ना, तो थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा। 

912

बेबी रानी मौर्या
बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या (Baby Rani Maurya) ने महिलाओं को शाम 5 बजे के बाद अंधेरा होने पर पुलिस थाने ना जाने की नसीहत दी है। 22 अक्टूबर को बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे वाल्मीकि महोत्सव कार्यक्रम के तहत वाराणसी के बजरडीहा इलाके के तेलियाना के पास अम्बेडकर बस्ती में बेबी रानी मौर्य पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना। अगर जरूरी हो तो अगले दिन सुबह जाना और अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना।
 

1012

तीरथ सिंह रावत
17 मार्च को देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जयपुर में एक कार्यक्रम में था और जब मैं जहाज में बैठा, तो मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थीं। मैंने जब उनकी तरफ देखा तो नीचे गमबूट थे। जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे। हाथ देखे तो कई कड़े थे। उनके साथ में दो बच्चे भी थे। मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वो एनजीओ चलाती हैं। मैंने कहा कि समाज के बीच में घुटने फटे दिखते हैं, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार हैं ये?

1112

उषा ठाकुर
मध्यप्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। 2 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि टंट्या मामा के ताबीज से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। कोरोना बढ़ते केस के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी प्रतिबंध नहीं है। मेरी दृढ़ आस्था और विश्वास है कि कहीं कुछ नहीं होना है। आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि टंट्या मामा के जो ताबीज बंटते हैं, उससे लोग स्वास्थ्य लाभ हासिल करते हैं। असीम आस्था है वहां उनकी। इतने बड़े क्रांतिकारी को वहां प्रणाम करने जा रहे हैं। इससे कहीं व्यवधान पैदा नहीं हो पाएगा।

1212

शेख आलम
25 मार्च को पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार के दौरान TMC ने शेख आलम बीरभूम जिले की नानूर विधानसभा में पहुंचे। पार्टी प्रत्याशी विधानचंद्र मांझी के लिए प्रचार करने के दौरान उन्होंने कहा, अगर भारत के 30 प्रतिशत मुसलमान एकजुट हो जाएं तो भारत में 4 नए पाकिस्तान बन सकते हैं। 


इसे भी पढ़ें-Round-Up 2021 : बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा 2021, बदलने पड़े 5 CM, एक छोड़ कोई पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल

इसे भी पढ़ें-Year Ender 2021: कांग्रेस के लिए भारी रहा यह साल, इन दिग्गजों ने पार्टी को छोड़ा, कोई था सीएम तो कोई मिनिस्टर
 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved