- Home
- States
- Madhya Pradesh
- Round-up 2021:शिवराज सिंह चौहान से योगी आदित्यनाथ तक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल,बटोरीं सुर्खियां
Round-up 2021:शिवराज सिंह चौहान से योगी आदित्यनाथ तक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल,बटोरीं सुर्खियां
- FB
- TW
- Linkdin
शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 11 सितंबर को भोपाल के स्मार्ट पार्क में अशोक का पौधा लगाया, जिसके बाद उनके पौधा लगाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं। इन तस्वीर में सीएम छाता लगाकर पौधा लगाते और पौधे को पानी देते हुए नजर आएं। जिसके बाद से लोगों ने तरह-तरह का रिएक्शन दिया। इस फोटो की जमकर चर्चा हुई।
प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव
22 अक्टूबर की एक तस्वीर ने न केवल यूपी की सियासत को बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गई। यह तस्वीर थी समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की। दोनों एक फ्लाइट से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे। फ्लाइट में आमना-सामना हुआ तो एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए। फ्लाइट में मौजूद लोगों ने बताया कि अखिलेश और प्रियंका ने बातचीत भी की। इस तस्वीर से सामने आते ही यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में कांग्रेस और सपा के गठबंधन की बातें होने लगीं।
नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ
ऐसी ही एक और तस्वीर उत्तर प्रदेश से निकलकर नवंबर में सामने आई। जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हुई। तस्वीर थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की। पीएम मोदी 56वें डीजीपी आईजी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान 21 नवंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की, जिसमें पीएम मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में टहलते नजर आए। सीएम ने अपने सोशल अकाउंट पर इस तस्वीर के साथ लिखा - हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है। जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हुई।
अनिल विज
इस साल हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) की दो तस्वीरों को लेकर जमकर विवाद हुआ।15 नवंबर की बताई जा रहीं इन तस्वीरों को विपक्ष ने मुद्दा बनाया तो सोशल मीडिया पर भी खूब किरकिरी हुई। जिन तस्वीरों को लेकर विवाद हुआ, उनमें से एक तस्वीर में कुछ लोग सोफे पर बैठे विज के पांव धोते नजर आएं, वहीं दूसरी तस्वीर में यही लोग मंत्री के सामने खाने की मेज पर अनेकों प्रकार के व्यंजनों के साथ हाथ जोडे़ खड़े दिखाई दिए।
कल्याण सिंह-आजम खान
जुलाई में यूपी की राजनीति से तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। ये तस्वीरें भाजपा और सपा से तालुकात रखती थीं । इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई। पहली तस्वीर 9 जुलाई की, जब यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। वे लखनऊ के PGI अस्पताल में भर्ती थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। इन दोनों नेताओं के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई और बीजेपी के नेताओं ने बारी-बारी से कल्याण सिंह का हालचाल जानने पहुंचे थे। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई और इसे बीजेपी का संस्कार बताया गया। वहीं दूसरी तस्वीर आजम खान की है जिसमें वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। लोगों इस तस्वीर पर खूब कमेंट्स किए और अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इस दौरान मोदी अचानक कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों से मिलने पहुंच गए। इनकी संख्या 50 से ज्यादा थी। सभी नए परिसर की सीढ़ियों पर बैठे थे। मोदी वहां पहुंचे और करीब 10 मिनट तक उन पर फूल बरसाते रहे। PM उनके साथ सीढ़ी पर ही बैठ गए। PM काफी देर तक श्रमिकों से बातचीत करते रहे। PM ने मजदूरों से विश्वनाथ धाम के निर्माण से जुड़े उनके अनुभव पूछे। इसके बाद उन्होंने बाबा का जयकारा लगाते हुए सभी के साथ फोटो खिंचाई। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी के साथ खाना खाया। इस तस्वीर के कई सियासी मायने निकाले गए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम को खूब सराहा।
इसे भी पढ़ें-Round-Up 2021 : नेताओं के ऐसे-ऐसे बयान..कभी पार्टी की कराई फजीहत तो कभी शर्म से झुक गई आंखें..
इसे भी पढ़ें-Round-Up 2021 : बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा 2021, बदलने पड़े 5 CM, एक छोड़ कोई पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल