- Home
- States
- Maharastra
- Aryan Khan Drugs Case: कौन हैं क्रूज पार्टी के ऑर्गेनाइजर काशिफ खान?, नवाब मलिक के आरोपों पर क्या खुलकर बोले
Aryan Khan Drugs Case: कौन हैं क्रूज पार्टी के ऑर्गेनाइजर काशिफ खान?, नवाब मलिक के आरोपों पर क्या खुलकर बोले
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले जानिए कौन है काशिफ खान...
वेबसाइट kashiffkhan.in के मुताबिक, काशिफ खान का जन्म 6 जून 1983 को हैदराबाद में हुआ था। उसका बचपन बांद्रा ईस्ट में बीता। यहीं उसकी परवरिश हुई। स्कूल से ड्रॉप आउट होने के बाद काशिफ के संघर्षों का जिक्र है, जिसमें साउथ बॉम्बे में सिम कार्ड और न्यूजपेपर बेचने तक का काम किया। इसके बाद ग्लैमर की दुनिया में एंट्री की। वर्तमान में फैशन टीवी यानी FTV India के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यानी काशिफ मैनेजमेंट संभालते हैं। इसके अलावा, एक लेखक और स्टार्ट-अप स्पेशलिस्ट भी है।
काशिफ बिजनेस को लाइसेंस देने के लिए भी चर्चित है। इसके लिए कई ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की और बढ़िया ब्रांड लाइसेंस सिनर्जी स्थापित की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘FTV Europe 2019 में काशिफ जूरी मेंबर थे। उनके बारे में बोला गया कि वो ‘एक फैशन आइकॉन हैं जिसे नॉवेलिटी की तरह ड्रेसअप करना पसंद है।’
नवाब मलिक के आरोपों पर काशिफ खान ने खुलकर बातचीत की और 2 अक्टूबर की घटना के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्रूज पर उस दिन कौन-कौन लोग मौजूद थे और किसने वहां क्या किया। मैं किसी को नहीं जानता हूं। काशिफ ने और क्या कहा कहा, पढ़िए उन्हीं के शब्दों में...
‘‘फैशन टीवी इंडिया क्रूज पर आयोजित उस इवेंट में एक प्रायोजक के तौर पर शामिल थे। मैं खुद वहां टिकट लेकर गए था। अपने क्रेडिट कार्ड से वहां खाने-पीने और कमरे के बिल का भुगतान किया था, जिसके सारे सबूत हमारे पास मौजूद हैं। मंत्रीजी के आरोप सुनकर शॉक्ड और सरप्राइज हूं। वे मंत्री हैं और एक ताकतवर इंसान हैं। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। वो (नवाब मलिक) ऐसा आरोप लगा रहे हैं. जिससे मैं हैरान हूं। पहले वो (मलिक) सभी तथ्यों की जांच कर लें। फिर कुछ कहें। मेरा किसी पोर्न या ड्रग रैकेट से कोई संबंध नहीं है। और आर्यन खान के सवाल पर यही कहूंगा कि मैंने उन्हें (आर्यन) क्रूज पर नहीं देखा। ना ही वो उन्हें (आर्यन) जानते हैं। ना ही मुझे ड्रग्स के बारे में कोई जानकारी है और ना ही यह पता कि क्रूज पर किसी ने क्या लिया और क्या किया। मैं सिर्फ वहां एक प्रायोजक के तौर पर गया था।’’
समीर वानखेड़े के बारे में काशिफ खान का जवाब...
‘‘मैं एनसीबी के उस अधिकारी (समीर वानखेड़े) से कभी नहीं मिले। ना कभी उनसे (समीर वानखेड़े) बात हुई है। मैं किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। इस मामले की जांच के लिए किसी भी एजेंसी को सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। क्रूज पार्टी की आयोजक दिल्ली की एक कंपनी है, जिनसे मेरी टीम (फैशन टीवी इंडिया) के लोग मिले थे। मैं नहीं जानता हूं कि वे कौन लोग हैं। मुझे किसी भी तरह की ड्रग्स पार्टी या उससे संबंधी किसी बात की जानकारी नहीं है। ज़रूरी नहीं कि अगर किसी इवेंट में हम प्रायोजक हैं तो वहां आने-जाने वाले लोगों और उनके व्यवहार के बारे में हमें पता हो। मेरे खिलाफ लगाए गए सारे आरोप गलत हैं और बेबुनियाद हैं।’’
नवाब मलिक ने काशिफ खान पर ये गंभीर आरोप लगाए थे
बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। नवाब ने क्रूज रेड तक को फर्जी तक करार दिया था।
• क्रूज पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भी था। पार्टी में दाढ़ी वाला कौन है, उस पर जांच एजेंसी ने कार्रवाई क्यों नहीं की। दाढ़ी वाले का समीर वानखेड़े से कुछ संबंध है।
• दाढ़ी वाले का नाम काशिफ खान है, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है। वह देशभर में फैशन शोज कराता है, जिसमें धड़ल्ले से ड्रग्स बेची जाती है और इस्तेमाल की जाती है। वह बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है।
• क्रूज पर उस दिन एक पार्टी काशिफ खान ने भी दी थी। उसने सोशल मीडिया पर लोगों को इनवाइट किया था। काशिफ कभी तिहाड़ जेल में कैद था। वह उस वक्त चर्चा में रहा, जब वह भोपाल में F सैलून का उद्धाटन करने पहुंचा था। उसने भोपाल के लोगों की जमकर तारीफ की थी।
• काशिफ खान ने ही कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था। इसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा था। काशिफ की गर्लफ्रेंड के गन के साथ कुछ फोटो भी हैं। उसे कई बार फैशन शोज में देखा जा गया है।
• NCB को इस बात की जांच करनी चाहिए कि आखिर क्यों समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने काशिफ खान को क्रूज से जाने दिया। काशिफ खान ड्रग पार्टी आयोजित करने, पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी है।