- Home
- National News
- न्यू ईयर की रात दिल्ली की सड़क पर चीखती रही युवती, पुलिस को हुए 20 काल no रिस्पांस...पढ़िए हैरान करने वाला सच
न्यू ईयर की रात दिल्ली की सड़क पर चीखती रही युवती, पुलिस को हुए 20 काल no रिस्पांस...पढ़िए हैरान करने वाला सच
Kanjhawala case: दिल्ली में 20 साल की युवती की स्कूटी को टक्कर और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना को लेकर दिल्ली की स्पेशल कमिश्नर जांच करेंगी। अमित शाह के निर्देश पर गृहमंत्रालय के हरकत में आने के बाद हाईलेवल कमेटी का दिल्ली पुलिस ने गठन किया है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अगर दिल्ली पुलिस ने थोड़ी एक्टिवनेस दिखाई होती तो शायद युवती की जान भी बच जाती और उसी वक्त आरोपी भी पकड़े जाते। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के चश्मदीद एक व्यक्ति दिल्ली पुलिस को कम से कम 20 कॉल इस घटना को लेकर किया है लेकिन कभी कॉल नहीं उठा तो कभी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। चश्मदीद ने पुलिस को कॉल करने के दौरान काफी दूर तक कार का पीछा भी किया।
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस के अनुसार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान रात में कुछ कार सवार लोगों ने एक युवती की स्कूटी को ठोकर मारी जिससे कार में ही युवती फंसकर कई किलोमीटर तक घिसटती रही। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि जिन लोगों ने नए साल में एक 20 वर्षीय महिला को अपनी कार से मारा और पश्चिमी दिल्ली की सड़कों पर एक घंटे से अधिक समय तक उसके शरीर को घसीटते रहे, उन्होंने शराब के नशे में होने की बात कबूल की है। एफआईआर के अनुसार, स्कूटी से गिरी महिला को टक्कर मारने के बाद वे डर गए और भागने की कोशिश कर रहे थे। अंजलि सिंह रात करीब दो बजे काम से लौट रही थी तभी हादसा हुआ। स्कूटी से गिरने के बाद वह कार में उलझ गई और उसे 13 किलोमीटर तक घसीटा गया।
कार भी थी उधारी की
पुलिस के अनुसार मारुति बलेनो कार को आरोपियों ने अपने एक दोस्त से मांगी थी। आरोपियों ने आशुतोष नामक दोस्त से कार उधार ली थी। हद तो यह कि कार आशुतोष के रिश्तेदार की थी जो वह लेकर आया था। आशुतोष से कार अमित और दीपक खन्ना ने न्यू ईयर की रात में मांगी थी। घटना के समय अमित कार में था, उसकी बगल की सीट पर मनोज मित्तल था। मनोज मित्तल राशन की दुकान चलाता है। कनॉट प्लेस पर स्पेनिश सांस्कृतिक केंद्र चलाने वाला कृष्ण और हेयर ड्रेसर मिथुन भी कार में थे।
अगर पुलिस फोन पर रिस्पांस करती तो बच जाती जान!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय मिठाई बेचने वाला दीपक दहिया नेबताया कि उन्होंने दुर्घटना को देखा और महिला कार के नीचे फंस गई। वह चिल्लाया। उन्हें कार रोकने के लिए कहा। जब वे नहीं माने तो वह अपने दोपहिया वाहन से पीछा किया। दीपक के अनुसार उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को भी फोन किया और पुलिस को सूचित किया जिसने कोई ध्यान नहीं दिया। दीपक दहिया ने बताया, "मैंने पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) वैन को बताया और कार की ओर इशारा किया लेकिन उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश भी नहीं की।" दहिया ने कहा कि 90 मिनट में 20 बार पुलिस को फोन उसने किया था।
परिवार का आरोप-युवती के साथ रेप
अंजलि सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि युवती का रेप किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
गृहमंत्रालय ने सीधे किया है हस्तक्षेप
मामला बढ़ने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले में हस्तक्षेप किया है। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली की स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को इस मामले का जांच सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें:
Kanjhawala case: गृह मंत्रालय का आया आदेश, स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह करेंगी जांच
Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम
पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...
उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान