MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • National News
  • 90 दिन की घातक ट्रेनिंग के बाद बनते हैं 'ब्लैक कैट कमांडो', NSG में शामिल होना नहीं है बच्चों का खेल

90 दिन की घातक ट्रेनिंग के बाद बनते हैं 'ब्लैक कैट कमांडो', NSG में शामिल होना नहीं है बच्चों का खेल

नेशनल डेस्क. Republic Day 2021/ NSG Black Commando Parade: आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस(72th Republic Day 2021) मना रहा है। इस बार कोविड महामारी के कारण राजपथ (rajpath) पर परेड करने वाले सैन्य टुकड़ियों की संख्या कम की गई है। परेड में हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टुकड़ी ने मार्च किया। ब्लैक कैट कमांडो (Black Cat Commando) के रूप में चर्चित NSG का गठन 1984 में किया गया था। अक्सर इन्हें प्रधानमंत्री से लेकर अन्य वीवीआईपी (VVIP) लोगों की सुरक्षा में तैनात देखा जाता है। इसके अलावा यह आतंकी हमले जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम देते हैं। यह कमांडो सिर से पांव तक काले रंग के कपड़ों से ढंके रहते हैं, इसलिये इन्हें ब्लैक कैट कमांडो कहा जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हम आपको भारत के सबसे खतरनाक सुरक्षा बल के बारे में बता रहे हैं। इनकी घातक ट्रेनिंग, सैलरी और सरकारी सुविधाओं का पूरा लेखा-जोखा- 

6 Min read
Author : Asianet News Hindi
| Updated : Jan 26 2021, 12:45 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
113

नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (एनएसजी) गृह मंत्रालय के तहत सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में से एक है। भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा और आतंकवादी हमलों से बचाव का जिम्मा देश के नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (एनएसजी) का होता है।

213

एनएसजी कमांडो हमेशा काले कपड़े, काले नकाब और काले ही सामान का इस्तेमाल करते हैं इसलिए इन्हें ब्लैक कैट कमांडो कहा जाता है। साल 1984 में एनएसजी का गठन किया गया था। अति-विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के अलावा विकट आतंकवादी हमलों से बचाव का जिम्मा भी एनएसजी पर ही होता है।

 

एनएसजी को आतंकवादी हमले की स्थिति में आतंकवादियों पर काबू पाना, जमीन पर या हवा में आतंकवादियों द्वारा अगवा कर लिए गये लोगों को मुक्त कराना, बंधक बना लिए गये लोगों को छुड़ाना, बम की पहचान कर निष्क्रिय करना आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। 26/11 के मुंबई हमलों में भी ब्लैक कैट कमांडो ने स्थिति को नियंत्रित किया था।

313

कैसे होती है NSG कमांडो की ट्रेनिंग (NSG Commando traning)

 

ब्लैक कैट कमांडो बनना बच्चों का खेल नहीं है जवानों की सीधी भर्ती एनएसजी में नहीं होती है। इसकी ट्रेनिंग के लिए भारतीय सेना और अर्ध-सैनिक बलों के सर्वश्रेष्ठ जवानों को चुना जाता है। ये जरूरी नहीं है कि उनमें भी सभी एनएसजी की ट्रेनिंग पूरी कर लें। इसका प्रशिक्षण बहुत ही कठिन है। एनएसजी कमांडो के लिये भारतीय सेनाओं और अर्ध सैनिक बलों के सबसे काबिल सैनिकों को चुना जाता है और उन्हें प्रशिक्षण देकर एनएसजी कमांडो बनाया जाता है। एनएसजी में 53 प्रतिशत कमांडो भारतीय सेना से आते हैं, जबकि शेष 47 प्रतिशत कमांडो 4 अर्ध सैनिक बलों यानी सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP), आरएएफ (RAF) और बीएसएफ (BSF) से चुने जाते हैं। 
 

413

अधिक से अधिक योग्य कमांडो चुनने के लिये इनका कई चरणों में चुनाव होता है। इसके बाद पहले एक सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में 80 प्रतिशत सैनिक फेल हो जाते हैं और मात्र 15 से 20 प्रतिशत सैनिक ही अंतिम दौड़ में पहुंचने में सफल होते हैं।

 

इसके बाद अंतिम दौड़ में आए सैनिकों को 90 दिन की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें उन्हें हथियारों के साथ और बिना हथियार के दुश्मनों के हथियारों से बचने और उन पर फतह करने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके लिये इन सैनिकों को आग के गोल और गोलियों की बौछारों के बीच से बचकर निकलना होता है। तीन महीने की यह कड़ी ट्रेनिंग पास करने वाले सैनिक देश के सबसे खतरनाक और ताकतवर कमांडो में शामिल होने के योग्य बनते हैं। 

513

1. फिजिकल ट्रेनिंग के लिए उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सबसे पहले फिजिकल और मेंटल टेस्ट होता है। 12 सप्ताह तक चलने वाली ये देश की सबसे कठिन ट्रेनिंग होती है।


2. शुरूआत में जवानों में 30-40 प्रतिशत फिटनेस योग्यता होती है, जो ट्रेनिंग खत्म होने तक 80-90 प्रतिशत तक हो जाती है।


3. एनएसजी कमांडो को एक गोली से एक जान लेने की ट्रेनिंग दी जाती है। यानी ये कहा जा सकता है कि आपातकालीन स्थिति में ये कमांडो सिर्फ एक गोली चलाकर किसी आतंकवादी को बेजान कर सकते है।


4. इन कमांडो को आँख बंद करके निशाना लगाने, अंधेरे में निशाना लगाने और बहुत ही कम रोशनी में निशाना लगाने की भी ट्रेनिंग दी जाती है।


5. बैटल असाल्ट ऑब्सक्टल कोर्स और सीटीसीसी काउंटर टेररिस्ट कंडिशनिंग कोर्स का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

613

6. एनएसजी कमांडो को आग के बीच से गुजरते हुए मुकाबला करने और गोलियों की बौछार के बीच से गुजरकर अपना मिशन पूरा करने और हथियार के साथ और हथियार के बिना दोनों तरह से मुकाबले की ट्रेनिंग दी जाती है।

 


7. आईफैक्स ट्रेनिंग सिमुलेटर का इस्तेमाल करना एनएसजी के कमांडो ने अपनी निशानेबाजी को और भी अचूक बनाने के लिए शुरू कर दिया है। इसको और अच्छा करने के लिए कम्प्यूटर प्रोग्राम की भी मदद ली जाती है। 

 

713

8. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ड्राइवर, एनएसजी की सुरक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है। इनमें से कुशल ड्राइवर चुनने के लिए अलग से प्रक्रिया अपनायी जाती है। और तो और इनको खतरनाक रास्तों, बारूदी सुरंग वाले रास्तों, हमलवारों से घिर जाने की स्थिति में ड्राइविंग इत्यादि की ट्रेनिंग भी दी जाती है।


 

9. देश का इकलौता नेशनल बॉम्ब डेटा सेंटर भी एनएसजी के पास है। इस सेंटर में आतंकवादियों द्वारा उपयोग किए गए बम धमाकों और अलग अलग आतंकी गुटों के तरीके पर रिसर्च की जाती है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा की एनएसजी कमांडो भारत का प्रमुख कमांडो संगठन है, जो आतंक निरोधी फोर्स के तौर पर जाना जाता है।

813

हर तरह की ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पास करने के बाद कमांडो बनने से पहले अंतिम दौर में उन्हें मनोवैज्ञानिक टेस्ट भी पास करना होता है। अब एनएसजी यह विचार कर रहा है कि एनएसजी कमांडो का मनोवैज्ञानिक टेस्ट भी एसपीजी की तर्ज पर हो तो ज्यादा उचित रहेगा। अभी एनएसजी डीआरडीओ (DRDO) के तहत तैयार किये जाने वाले मनोवैज्ञानिक टेस्ट से गुजरते हैं, जिसमें 700 से 1,000 कमांडो भाग लेते हैं।

913

एनएसजी कमांडो का वेतन और भत्ता (NSG Commando Salary)

 

सुरक्षा गार्ड के लिए औसत वेतन लगभग 140,296 रुपये प्रति वर्ष है। क्या आप जानते है कि सातवें वेतन आयोग के कारण सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों को मिलने वाले ड्रेस और भत्ते को बढ़ा दिया गया है। इस क्षेत्र में अधिकांश लोग 10 वर्षों के बाद अन्य पदों पर आगे बढ़ते हैं। एक सुरक्षा गार्ड के लिए अनुभव और रैंक के अनुसार ही वेतन और अन्य चीजों में इज़ाफा किया जाता है। 

1013

ब्लैक कैट कमांडो का वेतन 84 हजार रुपये प्रति माह से शुरू होकर ढाई लाख रुपये प्रति माह तक होता है। इन्हें औसत वेतन प्रति माह लगभग डेढ़ लाख रुपये मिलता है, इसके अलावा इन्हें कई तरह की सुविधाएँ और भत्ते भी दिये जाते हैं। सेनाओं में कम के कम 10 वर्ष की सेवाएँ देने के बाद कमांडो की ट्रेनिंग में भाग लिया जा सकता है और कमांडो को उनकी रैंक तथा अनुभव के आधार पर भी वेतन बढ़ाकर दिया जाता है।

1113

सैलरी-   84,236 - Rs 239,457    
बोनस-  Rs 153 - Rs 16,913    
प्रोफिट शेयरिंग - Rs 2.04 - Rs 121,361    
कमिशन - Rs 10,000   
टोटल पेमेंट-  Rs 84,236 - Rs 244,632

1213

NSG Commando Duty/Posting

 

ऑपरेशनल ड्यूटी पर रहने वाले एसपीजी ऑफिसर्स को 27, 800 रुपये सालाना और नॉन ऑपरेशनल ड्यूटी करने वालों को सालाना 21,225 रुपये का ड्रेस भत्ता मिलेगा। सातवें वेतन आने से पहले इन सभी को 9,000 रुपये सालाना ड्रेस का भत्ता मिलता था। जो जवान सियाचिन में ड्यूटी कर रहे है उनको  मिलने वाले भत्ते को 14,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है। 

1313

प्रधानमंत्री व अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले एसपीजी कमांडो वियेना टेस्ट सिस्टम के माध्यम से कंप्यूटराइज्ड मनोवैज्ञानिक टेस्ट से गुजरते हैं, इसके माध्यम से ज्यादा सटीक परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद की जाती है। यह कमांडो हमेशा सिर से पांव तक काले लिबास में ढंके रहते हैं, इसलिये इन्हें ब्लैक कैट कमांडो कहते हैं। इनका कार्यकाल 5 साल का होता है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Recommended image1
Now Playing
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
Recommended image2
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
Recommended image3
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?
Recommended image4
North India Weather: सड़कें जमीं, ज़िंदगी थमी-कोहरे ने छीनी 4 जिंदगियां-कौन से राज्य हाई रिस्क पर?
Recommended image5
हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
NEWS
Hindi NewsLatest News in HindiWorld News in HindiBreaking News in HindiTechnology News in HindiAuto News in HindiToday News in HindiNational News in Hindi
SPORTS
Sports News in HindiCricket News in Hindi
ENTERTAINMENT
Bollywood News in HindiEntertainment News in HindiTV News in HindiSouth Cinema NewsBhojpuri News
BUSINESS
Business News in HindiMoney News in Hindi
CAREER
Sarkari NaukriSarkari YojanaCareer News in Hindi
ASTROLOGY
Aaj Ka RashifalRashifal in HindiTarot Card ReadingNumerology in HindiReligion News in Hindi
STATES
Rajasthan News in HindiUP News in HindiUttarakhand News in HindiDelhi News in HindiMaharashtra News in HindiPunjab News in HindiMP News in HindiBihar News in HindiJharkhand News in HindiHaryana News in HindiChhattisgarh News in Hindi
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved