- Home
- National News
- PM Modi in Hubballi: जोश-उत्साह से लबरेज लोगों ने गर्मजोशी से किया प्रधानमंत्री का स्वागत, हर ओर मोदी के नारे
PM Modi in Hubballi: जोश-उत्साह से लबरेज लोगों ने गर्मजोशी से किया प्रधानमंत्री का स्वागत, हर ओर मोदी के नारे
PM Modi in Hubballi: राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने कर्नाटक पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने हुबली में रोड शो किया। युवा दिवस के अवसर पर हुबली में प्रधानमंत्री के रोड शो में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। रोड शो गुजरने के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोग बेहद उत्साहित होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करते दिखे। सड़क के दोनों तरफ बिल्डिंग्स पर हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब थे। सड़क के दोनों तरफ पीएम के स्वागत वाले बैनर-होर्डिग्स लगे हुए थे। हर ओर जोश, उत्साह और गर्मजोशी दिखी। प्रधानमंत्री के स्वागत को मानो पूरा हुबली उमड़ आया हो...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में नेशनल यूथ फेस्टिवल 2023 का उद्घाटन किया। यह 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव है। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए यूथ फेस्टिवल में काफी भीड़ जुटी। हुबली में जोरदार उत्साह के वीडियो को पीएम मोदी ने शेयर कर ट्वीट भी किया है।
यूथ फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2023 में राष्ट्रीय युवा दिवस का ये दिन बहुत विशेष है। एक ओर ये ऊर्जा महोत्सव और दूसरी ओर आजादी का अमृत महोत्सव। उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको। विवेकानंद जी का ये उद्घोष भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हमारे युवाओं की प्रतिभा और क्षमता के एक से एक अविश्वसनीय उदाहरण मिलते हैं। आज भी मैथ्स से लेकर साइंस तक, जब दुनिया के मंचों पर प्रतियोगिताएं होती हैं तो भारतीय युवाओं की काबिलियत विश्व को विस्मित कर देती है।
पीएम ने कहा ने कहा कि युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करेंगे। युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंजिल तय करेंगी। युवा शक्ति का पैशन भारत का रास्ता तय करेगा। हमें अपने प्रयास और सोच से युवा होने की जरूरत है। आज गांव हो, शहर हो या कस्बा, हर जगह युवाओं का जज्बा उफान पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह इतिहास का खास समय है। आप लोग खास पीढ़ी हैं। आपके पास खास मिशन है। यह मिशन है विश्व स्तर पर भारत का प्रभाव बढ़ाना। हर मिशन के लिए एक आधार की जरूरत होती है। अर्थव्यवस्था, शिक्षा, खेल, स्टार्टअप्स, स्किल डेवलपमेंट या डिजिटलाइजेशन हो, हर क्षेत्र में पिछले 8-9 सालों में मजबूत आधार रखा गया है। आपके उड़ान भरने के लिए रनवे तैयार है।
मोदी ने कहा कि विश्व भारत और भारत के युवाओं की ओर बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहा है। आज दुनिया में कहा जा रहा है कि यह शताब्दी भारत की है। यह भारत के युवाओं की शताब्दी है। खिलौना से लेकर पर्यटन तक और डिफेंस से लेकर डिजिटल तक भारत विश्वभर में सुर्खियों में है।
पीएम ने कहा कि देश की तरक्की में महिलाएं बराबर का योगदान दे रही हैं। भारत की महिलाएं आज फाइटर जेट्स उड़ा रहीं हैं। सेना में शामिल हो रही हैं। साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पेस, स्पोर्ट्स समेत हर क्षेत्र में महिलाएं बुलंदियों को छू रही हैं। ये उद्घोष है कि भारत अब पूरी शक्ति से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक: हुबली में रोड शो के दौरान माला पहनाने पहुंच गया युवक
हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.