- Home
- National News
- राफेल : वायुसेना प्रमुख ने किया स्वागत, फ्रांस से लेकर भारत पहुंचने तक..Photos में देखें कैसा रहा सफर
राफेल : वायुसेना प्रमुख ने किया स्वागत, फ्रांस से लेकर भारत पहुंचने तक..Photos में देखें कैसा रहा सफर
- FB
- TW
- Linkdin
अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान
ये उन पायलट्स की तस्वीर हैं, जो राफेल को लेकर आए हैं। तस्वीर अंबाला एयरपोर्ट की है।
हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर राफेल की लैंडिंग। ऐसे किया गया स्वागत।
अंबाला: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने उन पायलटों का स्वागत किया जो राफेल जेट लेकर आए।
भारत में एंटर होने की पहली तस्वीर : राफेल फाइटर जेट भारतीय सीमा में दाखिल हुए। यह तब की पहली तस्वीर है। इसमें 5 राफेल और 2 सुखोई विमान हैं।
आसमान में राफेल : पांचों राफेल की तैनाती अंबाला में होगी। यहां पर तैनाती से पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से एक्शन लिया जा सकेगा।
राफेल में रीफ्यूलिंग की तस्वीर : एयर टू एयर रीफ्यूलिंग के बाद भारतीय वायुसेना ने सहयोग के लिए फ्रांस की एयरफोर्स का शुक्रिया जताया ।
आसमान में राफेल की तस्वीर : भारतीय वायुसेना ने उड़ते हुए विमानों में ईंधन भरे जाने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं।
आसमान में राफेल : मंगलवार को फाइटर प्लेन में एयर टू एयर रीफ्यूलिंग भी की गई। यह तभी की तस्वीर है।
फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल विमानों की रवानगी देखते भारतीय अधिकारी। यह विमान 9 हजार किलो का सामान ले जा सकता है।
फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से आखिरी तस्वीर : 27 जुलाई को फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से भारत रवाना होते फाइटर।
फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल की रवानगी के समय भारतीय राजदूत जावेद अशरफ पायलटों से मिले।
फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल विमानों की रवानगी से पहले काकपिट में बैठे भारतीय राजदूत जावेद अशरफ।
फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल के भारत आने से पहले मेरीनेक बेस पर फाइटर को चेक करती टेक्नीकल टीम।
फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल फाइटर जेट के बारे में जानकारी लेते भारतीय राजदूत जावेद अशरफ। वायुसेना ने राफेल को हैमर मिसाइल से भी लैस करवाया है।