- Home
- National News
- मॉर्चुरी में सुशांत के शव पर हाथ रख रिया ने क्यों कहा सॉरी बाबू? आखिर में रिया ने सुशांत के पैर छूकर किया विदा
मॉर्चुरी में सुशांत के शव पर हाथ रख रिया ने क्यों कहा सॉरी बाबू? आखिर में रिया ने सुशांत के पैर छूकर किया विदा
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच कर रही है। इस बीच मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एक टीवी को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे पहले सुशांत की मौत की खबर कब और कैसे मिली? रिया को लेकर कहा जा रहा था कि जिस मॉर्चुरी में सुशांत की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम हुआ, वहां पर रिया गईं थी और सुशांत की डेडबॉडी पर हाथ रखकर कहा था सॉरी बाबू। रिया ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

रिया ने कहा कि 'यूरोप ट्रिप पर जाने के दिन सुशांत ने कहा कि उसे फ्लाइट में बैठने से क्लोसटोफोबिया है। वो दवाई लेता है। उसने फ्लाइट में जाने से पहले वो दवाई ले ली थी। वहां, पहुंचकर हम पैरिस लैंड हुए।'
रिया ने बताया, 14 फरवरी को करीब दो बजे मैं अपने भाई के साथ घर पर थी। मेरी एक फ्रेंड है। उनका फोन आया कि ऐसी अफवाह है। इसे रोको। सुशांत को बोलो कि बयान दे। तब मुझे लगा कि ये कैसे हो सकता है। 15 मिनट के अंदर ही सच सामने आ गया था।
मौत की खबर सुनने के बाद क्या रिया सुशांत के घर गईं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मैं उनके घर नहीं गई। मुझे बताया गया कि उनके अंतिम संस्कार के वक्त मेरा नाम नहीं था। क्योंकि उनका परिवार नहीं चाहता था कि मैं वहां पर जाऊं।
कुछ लोगों ने मुझे घर आकर समझाया कि तुम वहां नहीं जा सकती हो। अगर तुम गई तो निकाल दिया जाएगा। मेरे दोस्तों ने कहा कि आप एक बार बॉडी जरूर देख लें।
इसके बाद मैं कूपर हॉस्पिटल में मॉर्चुरी में गई। सॉरी की बात पर उन्होंने कहा, हां मैंने कहा था। किसी की जान चली गई थी। आई एम सॉरी की आपने अपनी जान गंवा दी। आज भी मैं सॉरी हूं। क्योंकि इस तरह की बातें हो रही हैं। मौत का मजाक बना दिया गया है।
मैं वहां पर 3 से 4 सेकंड तक रुकी। क्योंकि पोस्टमॉर्टम होना था। लेकिन जब एंबुलेंस की ओर शव को ले जा रहा था तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए।
रिया ने कहा, सुशांत स्टार की तरह जिंदगी जीता था। मुझसे पहले भी 6 लड़कों के साथ थाइलैंड एक ट्रिप पर गया था। जहां उसने 70 लाख रुपए खर्च किए।
रिया ने बताया, सुशांत सिंह एक प्राइवेट जेट लेकर घूमने गया था। ये सुशांत की लाइफस्टाइल चॉइसेज थीं। वो जैसे भी अपनी जिंदगी जीना चाहता है उसमें आप कौन होते हैं बताने के लिए कि उसे कैसे जीना चाहिए।
रिया ने कहा, सुशांत को 5 स्टार में रहना चाहिए और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाना चाहिए कि नहीं। उसकी मर्जी ना। वो लड़कों को भी ले गया था ट्रिप पर।
रिया ने कहा कि सुशांत लड़कों को भी ट्रिप पर ले गया था तो क्या उन्होंने ने सुशांत को फोर्स किया। ऐसा कराने के लिए?? और जी नहीं मैं सुशांत सिंह रापजूत के पैसों पर नहीं पल रही थी। हम एक कपल की तरह रहा करते थे।
रिया ने हार्ड डिस्क के सवाल पर कहा, मेरे सामने कोई हार्ड डिस्क नहीं तोड़ी गई। यह सुशांत की बहन को पता होगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.