- Home
- National News
- Weather report: पश्चिम विक्षोभ के असर से फिर बदलेगा मौसम; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, सर्दी अभी रहेगी
Weather report: पश्चिम विक्षोभ के असर से फिर बदलेगा मौसम; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, सर्दी अभी रहेगी
- FB
- TW
- Linkdin
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की बात कही है। कश्मीर के गुलमर्ग की यह तस्वीर (CCTV Asia Pacific) के twitter पेज से ली गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आजकल में यूपी में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार में भी बारिश हो सकती है।
कश्मीर के गुलमर्ग की यह तस्वीर (CCTV Asia Pacific) के twitter पेज से ली गई है।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
कश्मीर के गुलमर्ग की यह तस्वीर (CCTV Asia Pacific) के twitter पेज से ली गई है।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना है। तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। विदर्भ और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है और एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
यह तस्वीर कश्मीर के बडगाम की है, जहां बर्फ के बीच वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
उत्तराखंड की यह तस्वीर Munsyari's souls के twitter पेज से ली गई है। यह तस्वीर खलियाटॉप मुनस्यारी में 3600 मीटर ऊंचाई की है।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फ़बारी हुई। तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई।
यह तस्वीर वेकअप(Wakeupkhabar) के twitter पेज से ली गई है। इसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान बर्फबारी के बीच सुरक्षा कर रहे हैं।