- Home
- Sports
- Other Sports
- Asian Boxing Championships: भारत को मिले कुल 15 मैडल, पुरुष मुक्केबाज संजीत ने दिलाया दूसरा गोल्ड
Asian Boxing Championships: भारत को मिले कुल 15 मैडल, पुरुष मुक्केबाज संजीत ने दिलाया दूसरा गोल्ड
- FB
- TW
- Linkdin
संजीत ने ओलंपिक मैडलिस्ट को हराया
संजीत ने सोमवार को दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 91 किग्रा फाइनल में वासिली लेविट पर 4-1 से जीत हासिल की। जो टूर्नामेंट के अपने चौथे गोल्ड का पीछा कर रहा था और ओलंपिक सिल्वर मैडल विजेता है।
भारत को मिले 2 गोल्ड समेत 15 मैडल
रविवार को बॉक्सर पूजा रानी (pooja rani) ने मावलुदा मूवलोनोवा को हराकर दूसरी बार गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया और भारत को इस सीरीज में पहला गोल्ड दिलाया था। वहीं, सोमवार को संजीत ने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया। इसके साथ ही इस पूरे टूर्नामेंट में भारत में 2 गोल्ड, 5 सिल्वर 8 ब्रॉन्ज मैडल मिले हैं। इससे पहले 2019 में भारत ने दो गोल्ड के साथ 13 मैडल हासिल किए थे। लेकिन इस बार भारत ने 2 गोल्ड समेत 15 मैडल हासिल किए है।
रिव्यू में खोया पंघाल ने मैच
सोमवार को खेले गए पुरुष फाइनल्स में अमित पंघाल को 52 किलोग्राम कैटेगिरी में उज्बेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से हार का सामना करना पड़ा। शाखोबिदीन जोइरोव 2-3 पंघाल को शिकस्त दी। भारत ने सेकेंड राउंड के मुकाबले में रिव्यू की मांग की लेकिन जूरी ने इसे खारिज कर दिया, जिसके बाद जोइरोव को जीत मिली। पंघाल ने सिल्वर मैडल जीत के बाद अपने कोच का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, "मैं यह रजत पदक अपने कोच अनिल धनकर को समर्पित करता हूं। काश वह मेरे साथ दुबई में होते।"
शिव थापा को भी नहीं मिली जज की मंजूरी
शिप थापा (64 किग्रा) भी एशियाई खेलों के सिल्वर पदक विजेता मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग से इसी अंतर से हार गए। यह थापा का लगातार पांचवां पोडियम फिनिश और शोपीस में दूसरा सिल्वर मैडल है। दोनों मुकाबलों में भारतीय मुक्केबाजों ने ज्यादातर चीजें सही कीं लेकिन जजों की मंजूरी नहीं मिली।
पुरुष मुक्केबाजों ने जीते 2 ब्रॉन्ज
इससे पहले सेमीफाइनल में विकास कृष्ण (69 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने सेमीफाइनल मैच हारकर पुरुष वर्ग में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया था।
महिलाओं ने दिलाए 10 मैडल
इससे पहले रविवार को खेले गए महिलाओं को फाइनल मैच में पूजा रानी गोल्ड मैडल, मैरीकॉम (51किग्रा), लालबुत्साईही (64 किग्रा) और अनुपमा (81+ किग्रा) ने सिल्वर मैडल जीता था। इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए है।