- Home
- Sports
- Other Sports
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल बना नजर आया दंगल गर्ल का बेटा, देखें छोटू पहलवान की सुपर क्यूट फोटोज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल बना नजर आया दंगल गर्ल का बेटा, देखें छोटू पहलवान की सुपर क्यूट फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
बबीता फोगाट इन दिनों पहलवानी से दूर अपना मदरहुड इंजॉय कर रही हैं। उनका बेटा युवराज अब 8 महीने का हो गया है। जिसकी तस्वीरें बबीता अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। सोमवार को उन्होंने अपने बेटे की कुछ फोटोज शेयर की और लिखा- मेरा नटखट कान्हा (माखन चोर)।
इन तस्वीरों में बबीता और विवेक सुहाग का बेटा युवराज बेहद ही क्यूट दिख रहा है। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। 10 घंटे में हजारों लोग इसपर लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
देखें, युवराज की ये नटखट कान्हा बनें ये फोटो, जिसमें वह माथे पर कलगी लगाए और हाथ में बांसुरी पकड़े बेहद ही क्यूट लग रहे हैं।
बता दें कि उसका जन्म 11 दिसंबर 2020 को हुआ था और उसके जन्म के पहले से बबीता रेसलिंग से दूर अपने राजनैतिक करियर पर ध्यान दे रही हैं। इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी बबीता ने साल 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती की गोल्ड मेडलिस्ट था। इसके अलावा उन्होंने साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर, 2012 कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
बबीता फोगाट ने विवेक सुहाग के साथ 1 दिसंबर 2019 को अपने गांव बलाली में शादी की थी। विवेक भी बबीता की तरह ही पहलवान हैं। दोनों ने अपनी शादी में 8 फेरे लिए थे, जिस वजह से इनकी शादी की चर्चा पूरे देश में हुई थी।