- Home
- Sports
- Other Sports
- इस पहलवान ने 30 सेकेंड में दी पटखनी, इसने पाकिस्तानी रेसलर को चटाई धूल, 6 PHOTOS में देखें 6 विनिंग मोमेंट्स
इस पहलवान ने 30 सेकेंड में दी पटखनी, इसने पाकिस्तानी रेसलर को चटाई धूल, 6 PHOTOS में देखें 6 विनिंग मोमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
बजरंग पूनिया ने जीता गोल्
कॉमनवेल्थ रेसलिंग के 65 किलो कैटेगरी में बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल मुकाबला 10-0 से जीता था। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने कनाडा के पहलवान को हराकर 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले बजरंग 2014 के कॉमनवेल्थ में सिल्वर जीते थे।
कॉमनवेल्थ का पहला गोल्ड
पहलवान साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। साक्षी ने कनाडा के पहलवान को हराकर कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड जीतने का लक्ष्य पूरा किया। इससे पहले 2018 में सिल्वर व 2014 में ब्रान्ज मेडल जीत चुकी हैं।
पाकिस्तान के पहलवान को दी मात
पहलवान दीपक पूनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 86 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। यह खास इसलिए भी बन जाते हैं कि फाइनल में दीपक ने पाकिस्तान के पहलवान को 3-0 से शिकस्त देकर गोल्ड जीता है।
अंशु मलिक के नाम सिल्वर
कॉमनवेल्थ गेम्स के 57 किलोग्राम की वेट कैटेगरी में पहलवान अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता है। अंशु नाइजीरियाई पहलवान से मात खा गईं लेकिन अंशु ने सिल्वर जीतकर भारत के मेडल्स की संख्या बढ़ा दी।
30 सेकेंड में जीता मेडल
दिव्या काकरन ने कांस्य मेडल का मुकाबले मात्र 30 सेकेंड में ही जीत लिया। दिव्या ने टोंगा की लिली काकर को 2-0 से शिकस्त दे दी और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मोहित ग्रेवाल को ब्रान्ज
कॉमनवेल्थ रेललिंग के 125 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मोहित ग्रेवाल ने ब्रान्ज के मुकाबले में प्रदिद्वंदी को 6-0 से हराकर मेडल जीता। मोहित ग्रेवाल का कॉमनवेल्थ में यह पहला पदक है।