- Home
- Sports
- Other Sports
- कौन है 17 साल लिंडा जिन्होंने चेन्नई ओपन खिताब पर जमाया कब्जा, देखें इस गॉर्जियस टेनिस स्टार की 10 PHOTOS
कौन है 17 साल लिंडा जिन्होंने चेन्नई ओपन खिताब पर जमाया कब्जा, देखें इस गॉर्जियस टेनिस स्टार की 10 PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
WTA चेन्नई ओपन का खिताब लिंडा के नाम
क्रेच गणराज्य की रहने वाली लिंडा फ्रुहवीरटोवा ने चेन्नई ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने वर्ल्ड नंबर 3 की खिलाड़ी को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। महज 17 साल की इस खिलाड़ी को टेनिस की नई सनसनी कहा जा रहा है।
सीएम स्टालिन ने दी ट्रॉफी चेन्नई में रविवार को डब्ल्यूटीए चेन्नई ओपन 2022 टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल मैच लिंडा ने जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण समारोह में चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुविर्टोवा को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की।
सबसे कम उम्र की खिलाड़ी
लिंडा ने दुनिया की 24 नंबर की एलिस मर्टेंस और 16 नंबर की प्लेयर विक्टोरिया अजारेंका को हराकर मियामी में चौथे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। मारिया शारापोवा और तातियाना गोलोविन ने 2004 में 16 साल की उम्र में यह कारनाम किया था।
फ्रांसीसी प्लेयर को हरा चुकीं लिंडा
इससे कम यानी 15 की उम्र में लिंडा फ्रुहविर्टोवा ने मोनास्टिर में आईटीएफ डब्ल्यू15 टूर्नामेंट में अपना पहला पेशेवर एकल खिताब जीता था। तब उन्होंने फाइनल में फ्रांसीसी महिला मैनन आर्कांगिओली को हराया था।
2019 में जीती जूनियर प्रतियोगिता
लिंडा फ्रुहरविटोवा ने 2019 में लेस पेटिट्स अस में जूनियर खिताब जीता था। फ्रांस के तारबेस का यह प्रतिष्ठित जूनियर प्रतियोगिता है। तभी से दुनिया लिंडा की प्रतिभा को पहचानने लगी थी। इसके बाद से लिंडा ने कई मैच जीते हैं।
चेक गणराज्य में हुआ जन्म
चेक गणराज्य में लिंडा का जन्म 1 मई 2005 को हुआ था। इनकी छोटी बहन ब्रेंडा का जन्म 2007 में हुआ। वह भी एक टेनिस खिलाड़ी है। लिंडा और ब्रेंडा दोनों बेहतर टेनिस खेल रही हैं।
बेहद स्मार्ट हैं लिंडा
चेक गणराज्या की टेनिस प्लेयर लिंडा देखने में भी बेहद स्मार्ट हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं। लिंडा की फैन फालोइंग भी काफी ज्यादा है लेकिन वे अपने खेल पर ज्यादा फोकस करती हैं।
गॉर्जियस प्लेयर हैं लिंडा
टेनिस की सुपर सनसनी बनने की राह पर चल रहीं लिंडा फ्रुहरविटोवा को गॉर्जियस प्लेयर का भी खिताब मिला है। वे इस समय दुनिया की 3 नंबर की खिलाड़ी को हराकर रैंकिंग में उपर चढ़ने वाली हैं।
पहला टूर खिताब जीता
यंग लिंडा चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के एकल फाइनल में नंबर 3 की खिलाड़ी सीड मैग्डा लिनेट को 4-6 6-3 6-4 से हराकर अपना पहला टूर खिताब जीता है।
जीता चेन्नई ओपन का खिताब
चेन्नई ओपन 2022 का खिताब जीतने वाली क्रेच रिपब्लकि की लिंडा फ्रुहवीरटोवा खेल की युवा सनसनी हैं। महज 13 साल की लड़की लिंडा ने चेन्नई ओपन 2022 का खिताब जीतकर सबको चौंका दिया है।