- Home
- Sports
- Other Sports
- Year Ender 2022: फीफा वर्ल्ड कप के उलटफेर ने चौंकाया, T20 विश्व कप में नीदरलैंड ने कैसे बदली 3 देशों की किस्मत
Year Ender 2022: फीफा वर्ल्ड कप के उलटफेर ने चौंकाया, T20 विश्व कप में नीदरलैंड ने कैसे बदली 3 देशों की किस्मत
Big Upsets In Sports 2022. बीत रहा साल 2022 खेलों की दुनिया को चौंकाने वाला रहा। क्रिकेट हो या फुटबाल हर जगह कुछ ऐसे मैच हुए जिसने स्पोर्ट्स फैन को चौंका दिया। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स और विंटर ओलंपिक में भी कई बड़े अपसेट्स देखने को मिले। हाल ही में खत्म हुआ फीफा वर्ल्ड कप तो उलटफेर के मामले में अव्वल साबित हुआ लीग मैच से लेकर राउंड ऑफ 16 तक और उसके बाद सेमीफाइनल तक चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। वहीं टी20 विश्व कप 2022 में तो क्रिकेट में इतने उलटफेर हुए जिसने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के चेहरे अचानक बदल दिए। आइए जानते हैं कि स्पोर्ट्स की दुनिया में 2022 में कौन-कौन से बड़े उलटफेर सामने आए...
- FB
- TW
- Linkdin
फीफा वर्ल्ड कप में सउदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया
मुकाबला लीग स्टेज का था और दो टीमें आमने-सामने थीं। पहली टीम थी लियोनेल मेसी जैसे सितारे से सजी अर्जेंटीना की टीम, वहीं दूसरी ओर थी सउदी अरब की टीम जिसने अभी तक फीफा वर्ल्ड कप में कोई भी मुकाबला नहीं जीता था। लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो सउदी अरब की टीम 2-1 से विनर बनकर उभरी और पहले ही मैच में अर्जेंटीना को शिकस्त दे दी। अरब के लिए यह ऐतिहासिक जीत थी तो फुटबाल का सबसे बड़ा उलटफेर था।
पहली बार कोस्टारिका से हार गया जापान
फीफा वर्ल्ड कप में ही दूसरा बड़ा उलटफेर जापान के खिलाफ देखा गय जब यह टीम इतिहास में पहली बार कोस्टारिका से 1-0 से हार गई। इतना ही नहीं क्रोएशिया की टीम ने ब्राजील को हरा दिया जिसे अप्रत्याशित माना जा रहा है। फीफा वर्ल्ड कप में कई छोटी टीमों में नामी-गिरामी बड़ी टीमों को हराकर विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मोरक्को ने स्पेन और पुर्तगाल को दी शिकस्त
फीफा वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मोरक्को यह कारनामा करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी टीम बनी। मोरक्को ने सेमीफाइनल में पहुंचने के पहले बेल्जियम से लेकर स्पेन और पुर्तगाल जैसी टीमों को मात दी। यह फीफा वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा चमत्कार माना जाता है क्योंकि मोरक्को ने जिन टीमों को हराया उनमें से ज्यादातर टीमें पहले विश्व चैंपियन रह चुकी हैं।
बड़े उलटफेर का शिकार हुई 4 टीमें
फीफा वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतने का सपना संजोकर पहुंची 4 टीमें बड़े उलटफेर का शिकार हो गईं। इसमें सबसे पहला नाम जर्मनी का है जिसने 4 बार फीफा ट्रॉफी जीती है लेकिन यह टीम लीग के तीन मुकाबलों में ही उलटफेर का शिकार हो गई और विश्वकप से बाहर हो गई। इसके अलावा बेल्जियम, डेनमार्क, ब्राजील और उरूग्वे की मजबूत टीमें भी उलटफेर का शिकार होकर वर्ल्ड कप से विदा हो गईं।
टी20 वर्ल्ड में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी हार
टी20 विश्वकप का सबसे पहला और बड़ा उलटफेर तब हुआ जब विश्व कप के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हरा दिया। इस उलटफेर के बाद यह तय हो गया था कि न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप की डार्क हार्स है। इस पहली जीत के दम पर ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची जबकि ऑस्ट्रेलिया आगे नहीं बढ़ पाई।
टी20 वर्ल्ड कप में नामिबिया ने किया उलटफेर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका को नामिबिया ने हराकर बड़ा उलटफेर किया। उस मैच में एक समय श्रीलंकाई गेंजबाजों ने नामिबिया के 6 विकेट सिर्फ 65 रनों पर गिरा दिए तो लंका कि नामिबिया बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है। फिर दो बल्लेबाज जम जाते हैं और श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य सेट कर देते हैं। यह रन चेस करना श्रीलंका के लिए मुश्किल हो गया और नामिबिया ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
2022 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया
टी20 विश्वकप में मेलबर्न ग्राउंड पर बारिश से बाधित मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में भले ही आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियमों के आधार पर मिली हो कप्तान बलबर्नी का 47 गेंद पर 62 रन और लोकर्न टकर के 27 गेंद पर 37 रनों की पारी ने पहले ही इंग्लैंड पर बढ़त बना ली थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज मोईन अली क्रीज पर थे लेकिन उनसे पहले गिरे 5 विकेट ने आयरलैंड को 5 रनों से जीत दिला दी।
1 टीम के उलटफेर ने 3 टीमों को दी संजीवनी
टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका टीम को अपने अंतिम लीग मैच में सबसे बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा। मैच में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। नीदरलैंड की इस जीत ने न सिर्फ अफ्रीका बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचाने का रास्ता भी साफ कर दिया। वहीं नेट रनरेट में पिछड़ने की वजह से ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसे टी20 वर्ल्ड कप सबसे बड़ा उलटफेर माना जाता है।
कॉमनवेल्थ के लॉन बाल टूर्नामेंट में उलटफेर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला लान बाल टीम ने पहली बार गोल्ड पर कब्जा जमाया। यह जीत भारतीय खेलों के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया क्योंकि लान बाल में अभी तक भारतीय टीम को कभी जीत नहीं मिली थी। यही वजह है कि इस उलटफेर के हिसाब से कॉमनवेल्थ का सबसे बड़ा उलटफेर माना जाता है।
यह भी पढ़ें