- Home
- States
- Other State News
- मकान मालिक ने घर से निकाला, खाने को कुछ भी नहीं, मां भूखी है, तो दूध कैसे उतरे, कुछ इमोशनल तस्वीरें
मकान मालिक ने घर से निकाला, खाने को कुछ भी नहीं, मां भूखी है, तो दूध कैसे उतरे, कुछ इमोशनल तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
महिला के पति सत्येंद्र ने बताया कि फैक्ट्री बंद होने के बाद उसका परिवार भूखों मरने लगा था। कोई मदद को तैयार नहीं था। वैसे भी मदद किससे मांगते..हर कोई तो परेशान है। ऐसे में वापस घर जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। सत्येंद्र ने कहा कि जैसे-तैसे घर पहुंच ही जाएंगे। आगे देखिए बेबस मांओं और मायूस मासूमों की कुछ तस्वीरें..
यह तस्वीर नोएडा की है। पैदल चल-चलकर मासूम ऐसा थका कि बैग पर यूं बेसुध होकर सो गया।
यह तस्वीर दिल्ली की है। मजदूर परिवार के बच्चों की तकलीफें सरकार देख नहीं पा रही है शायद।
मुंबई में अपने बच्चे को कंधे पर बैठाकर घर की ओर जाती मां। ऐसी तस्वीरें इन दिनों आम हो चली हैं।
यह तस्वीर पश्चिम बंगाल की है। मां की गोद से चिपका बच्चा। उसकी आंखों में मायूसी साफ देखी जा सकती है।
नई दिल्ली में लाइन में लगकर खाना लाने के बाद यूं बैठकर खाती एक बच्ची।