- Home
- States
- Other State News
- मकान मालिक ने घर से निकाला, खाने को कुछ भी नहीं, मां भूखी है, तो दूध कैसे उतरे, कुछ इमोशनल तस्वीरें
मकान मालिक ने घर से निकाला, खाने को कुछ भी नहीं, मां भूखी है, तो दूध कैसे उतरे, कुछ इमोशनल तस्वीरें
नई दिल्ली. यह तस्वीर एक ऐसी मां की है, जो अपनी तीन महीने की बेटी को पानी पिलाकर जिंदा रखे हुए मिली। मां भूखी थी, इसलिए उसका दूध नहीं उतर रहा था। ऐसे में बच्ची को क्या पिला पाती वो? फैक्ट्री बंद होने के बाद रोजी-रोटी पर संकट आन पड़ा। जो कुछ जमा पूंजी थी, वो सब खत्म हो गई। मकान मालिक ने घर से निकाल दिया। अब यह दम्पती अपने घर जा रहा था। महिला ने कहा कि उसके पास पैसे ही नहीं है कि वो बाजार से बच्ची के लिए दूध खरीद सके। या खुद कुछ खरीदकर खा सके। यह दम्पती दिल्ली के रानी खेड़ा से अपना बोरियां-बिस्तर समेटकर बिहार के रोहतास जिले में स्थित अपने गांव लौट रहा था।

महिला के पति सत्येंद्र ने बताया कि फैक्ट्री बंद होने के बाद उसका परिवार भूखों मरने लगा था। कोई मदद को तैयार नहीं था। वैसे भी मदद किससे मांगते..हर कोई तो परेशान है। ऐसे में वापस घर जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। सत्येंद्र ने कहा कि जैसे-तैसे घर पहुंच ही जाएंगे। आगे देखिए बेबस मांओं और मायूस मासूमों की कुछ तस्वीरें..
यह तस्वीर नोएडा की है। पैदल चल-चलकर मासूम ऐसा थका कि बैग पर यूं बेसुध होकर सो गया।
यह तस्वीर दिल्ली की है। मजदूर परिवार के बच्चों की तकलीफें सरकार देख नहीं पा रही है शायद।
मुंबई में अपने बच्चे को कंधे पर बैठाकर घर की ओर जाती मां। ऐसी तस्वीरें इन दिनों आम हो चली हैं।
यह तस्वीर पश्चिम बंगाल की है। मां की गोद से चिपका बच्चा। उसकी आंखों में मायूसी साफ देखी जा सकती है।
नई दिल्ली में लाइन में लगकर खाना लाने के बाद यूं बैठकर खाती एक बच्ची।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.