- Home
- States
- Other State News
- PM मोदी के दिल के बेहद करीब हैं यह 20 तस्वीरें, खुद सोशल मीडिया पर कर चुके हैं शेयर..बचपन से अब तक..
PM मोदी के दिल के बेहद करीब हैं यह 20 तस्वीरें, खुद सोशल मीडिया पर कर चुके हैं शेयर..बचपन से अब तक..
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात के मेहसाना जिले के छोटे से कस्बे वडनगर में 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेन्द्र मोदी दामोदरदास मोदी और हीरा बाई की छह संतानों में से तीसरी संतान हैं। मोदी खुद कई बार बता चुके हैं कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उनके पिता स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बनी चाय की दुकान पर चाय बेचते थे। मोदी भी इस चाय की दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाते थे। बताया जाता है कि मोदी ने बचपन में ही अपना घर छोड़ दिया था और दो साल के लिए भारत भम्रण पर निकल गए। इसके बाद आरएसएस से जुड़ गए और प्रचारक बन गए। 1987 में वह बीजेपी में शामिल हो गए। कुछ ही समय बाद वह गुजरात के महामंत्री बना दिए गए। फिर पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने। फिर धीरे धीरे उनके काम और गुजरात के विकास की चर्चा पूरे देश में होने लगी। साल 2014 वह बीजेपी की तरफ से पीएम के दावेदार बने और लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद मोदी देश के प्रधानमंत्री बने।
पीएम मोदी की बचपन की यह तस्वरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। बता दें कि इस फोटो को मोदी ने खुद साल 2019 में ट्वीट की थी।
पीएम मोदी की यह तस्वीर 03 जून, 1978 की है जब नरेंद्र मोदी को संघ में और जिम्मेदारी मिली और वह वडोदरा में आरएसएस प्रचारक बनाए गए।
पीएम मोदी की यह तस्वीर 1973 की है, जब उनको सिद्धपुर में आयोजित एक विशाल सम्मेलन के लिए काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
पीएम मोदी की युवक अवस्था की यह फोटो, जब वह आरएसएस से जुड़ प्रचारक बने थे।
पीएम मोदी युवा अवस्था में आरएसएस के एक समारोह में।
पीएम मोदी युवा अवस्था में एक सभा को संबोधित करते
बता दें कि जब देश में आपातकाल चल रहा था तो उस वक्त वह गुजरात लोक संघर्ष समिति में काम करते थे।
जब वह गुजरात में बीजेपी से जुड़े थे उस वक्त की यह फोटो, एक बैठक करते हुए मोदी।
एक पेड़ के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाते हुए पीएम मोदी।
युव अवस्था के दौरान पीएम मोदी।
पीएम मोदी की 8 साल की उम्र की यह तस्वीर जब वह अपने पिता के साथ चाय की दुकान पर उनका हाथ बंटाते थे। उसके बाद आरएसएस की स्थानीय युवा बैठकों में शामिल होते थे
गुजरात में समुद्र किनारे बैठकर फोटो खिंचवाते हुए पीएम मोदी। यह फोटो उस वक्त ही जब उनको आरआरएस ने देश के प्रचारक की जिम्मेदारी दी थी।
पीए मोदी की यह तस्वीर उस वक्त की है जब बीजेपी ने उनको राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पांच राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी।
पीएम मोदी भारत भ्रमण के दौरान एक झरने के पास फोटो खिंचवाते हुए।
बाजेपी में अहम जिम्मेदारी मिने पर मां ने तिलक लगाकर पीएम मोदी को देश सेवा करने का आर्शीवाद दिया था।
युवा अवस्था में एक सभा को संबोधित करते पीएम मोदी।
अपने परिवार के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)
अटल विहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
यह तस्वीर साल 2014 की जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधान मंत्री बन संसद में पहंचे थे, तो भावुक हो गए और झुककर प्रणाम करने लगे।