- Home
- States
- Other State News
- आंध्र प्रदेश गैस हादसा: 1984 में 'भोपाल गैस कांड' में भी ऐसे ही जान बचाकर भागे थे लोग, 18 शॉकिंग तस्वीरें
आंध्र प्रदेश गैस हादसा: 1984 में 'भोपाल गैस कांड' में भी ऐसे ही जान बचाकर भागे थे लोग, 18 शॉकिंग तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
यह हादसा विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर (LG Polymers Industry) इंडस्ट्री में गुरुवार तड़के हुआ। गैस का असर प्लांट के करीब 3 किमी के दायरे में देखा गया। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग भागते हुए सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े।
बेहोश बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल भागता उसका परिजन। ऐसी ही तस्वीरें भोपाल गैस कांड के दौरान सामने आई थीं।
बुजुर्ग महिलाएं भाग नहीं पाईं और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं।
कई लोग भागते हुए बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें दूसरे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
बच्चों पर केमिकल गैस का ज्यादा असर देखा गया।
केमिकल गैस के असर से इस तरह बेहोश होकर गिर पड़े लोग।
बेहोश लोगों को ऐसे उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
केमिकल गैस के असर से पीड़ित एक बुजुर्ग को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भेजा गया।
गैस का असर बच्चों पर ज्यादा देखा गया। बच्चे गैस के असर और भगदड़ देखकर रोने लगे थे।
गैर लीक होते ही अफरा-तफरी मच गई। बेहोश हुए लोगों को उनके साथी कंधे पर उठाकर हॉस्पिटल की ओर भागे।
घायलों को हॉस्पिटल ले जाते उनके सहयोगी।
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं।
सड़कों पर गैस पीड़ितों की भीड़ देखी गई।
कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आई हैं ,जिनमें लोग नाले में पड़े देखे गए। गैस के असर से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। वहीं, आंखें भी जलने लगी थीं।
केमिकल गैस का मासूम बच्चों पर खासा असर देखने को मिला है।
गैस पीड़ितों से भर गए शहरभर के अस्पताल।
गैस का असर जानवरों पर भी देखा गया।
हादसा विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर (LG Polymers Industry) इंडस्ट्री में गुरुवार तड़के हुआ।