- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान की नई लेडी डॉन: एक नहीं कई उसके बॉयफ्रेंड, खुलेआम गोली चलाती, फिर भी लाखों लोग हैं फॉलोअर्स
राजस्थान की नई लेडी डॉन: एक नहीं कई उसके बॉयफ्रेंड, खुलेआम गोली चलाती, फिर भी लाखों लोग हैं फॉलोअर्स
जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर क पुलिस ने जगतपुरा इलाके में फरारी काट रही करौली की अपराधी रेखा मीणा को गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 नवंबर को करौली में ही एक स्कूल से लौट रहे नाबालिग पर तमंचे से गोली मार दी थी। अब जल्द ही पुलिस रेखा मीणा को करौली पुलिस के हवाले करेगी। वह अपने आप को लेडी डॉन बताती है।

रेखा मीणा की उम्र भले ही 25 साल से कम हो। लेकिन रेखा मीणा ने अपने इलाके में अलग ही दबदबा बनाया हुआ है। रेखा शराब से लेकर हर एक नशे और लग्जरी लाइफ़स्टाइल की शौकीन है। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं रेखा मीणा सोशल मीडिया पर खुलेआम अपने विरोधी दुश्मनों को गालियां देते हुए धमकी देती है।
रेखा मीणा कई बार अपनी इन्हीं गालियों से सुर्खियों में रही है। क्योंकि वह अपने विरोधियों को आधे आधे घंटे तक फेसबुक पर लाइव आकर गालियां देती है। रेखा मीणा के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर करीब 6 से ज्यादा अकाउंट एक्टिव हैं। जिनमें करीब 1.80 लाख से 2 लाख फॉलोअर्स है।
रेखा मीणा की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर ऐसी भी है। जिसमें वह अपनी खूबसूरती दिखा रही है। यही कारण है कि रेखा मीणा ने खुद का अलग गैंग बनाया और उसके गैंग में कई यूथ भी जुड़े। इनमें कुछ के साथ तो रेखा का अफेयर भी रहा।
रेखा मीणा की उम्र करीब 2 साल से भी कम थी जब इसकी मां की मौत हो गई। पिता ही खेती कर इसे पढ़ाते दिखा दे। लेकिन पता ही नहीं चला कि रेखा मीणा की संगत में गई और फिर अपराध की दुनिया में चली गई। बचपन रेखा का जयपुर के जगतपुरा इलाके में ही गुजरा था। ऐसे में वह फरारी में शरण लेने के लिए भी जगतपुरा ही आई थी।
पुलिस सूत्रों की मानें तो रेखा मीणा घटना के बाद से ही जयपुर में फरारी काट रही थी। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।