- Home
- States
- Rajasthan
- डॉन देवा गुर्जर की टशन वाली 20 तस्वीरें, सोशल मीडिया पर एक्शन वाली फोटोज शेयर करने का रहता था क्रेज
डॉन देवा गुर्जर की टशन वाली 20 तस्वीरें, सोशल मीडिया पर एक्शन वाली फोटोज शेयर करने का रहता था क्रेज
कोटा : हिस्ट्रीशीटर देवा डॉन (Deva Gurjar) की हत्या के बाद से ही राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहता था और टशन में फोटोज अपलोड करता था। सोशल मीडिया पर उसके क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह हमेशा ही फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर लाइव आता था। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी उसकी अच्छी-खासी फॉलोइंग थी। यहां तक कि नए-नए वीडियो बनाने और फोटो खिंचवाने के लिए वह अपने साथ एक कैमरामैन भी रखता था। डॉन देवा गुर्जर की टशन वाली 20 तस्वीरें देखिए..

रावतभाटा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की तूती बोलती थी। गुर्जर समाज खासकर युवाओं में उसकी अच्छी पैठ थी। वह बोराबास गांव का रहने वाला था। देवा सोमवार को अपने एक साथी के साथ कोटा बैरियर गणेश मंदिर के पास बैठा था कि तभी उसकी हत्या कर दी गई।
वहां मौजूद लोगों ने सैलून में लूहलुहान पड़े देवा को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसके कुछ ही देर बार डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देवा की हत्या उस वक्त हुई जब वह एक सैलून में बैठा था। हमलावर कार से आए और उस पर हमला कर दिया। हत्या को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई। दुकानदार भी इस हमले में घायल हो गया।
मौत की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उधर परिजन भी वहां पहुंच गए और समर्थकों का आक्रोश निकलकर सामने आ गया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू हो गई।
इस हत्याकांड के बाद कोटा (Kota) में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए हैं। हालात ये बन गए हैं कि हाइवे पर आने-जाने की जगह नहीं बची है। वहीं दूसरी तरफ परिजनों और समर्थकों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया है।
हिस्ट्रीशीटर देवा का शव कोटा के राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखा हुआ है। परिजनों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी तक वे शव नहीं लेंगे। पुलिस परिजन को समझाने में लगी है। उधर समर्थक आक्रोशित हैं।
कोटा में एक तरफ बवाल हो रहा है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पल-पल की जानकारी सामने आ रही है। अभी तक पुलिस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
देवा डॉन के खिलाफ कोटा और चित्तौडगढ़ के कई थानों में कई केस दर्ज हैं। उसकी हत्या के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही हैं।
दो अप्रैल को देवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी। जो उसकी आखिरी पोस्ट थी। इस पोस्ट में देवा ने दोस्ती और दुश्मनी के बारे में लिखा था। उसी दिन इस पोस्ट के थोड़ी ही देर बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला गया था जिसमें देवा अपने साथियों के साथ कोटडी क्षेत्र में श्याम बाबा के दर्शन करने आया था।
23 मार्च को उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वालों तक देवा भी पहुंचना चाह रहा था। उसने पुलिस की मदद लेने के लिए थाने में शिकायत भी की थी। करीबी बताते हैं कि उसे पता था कि उसके साथ कुछ अनहोनी वाली है।
अपनी शिकायत में देवा ने बताया था कि वह रावतभाटा में कंस्ट्रक्शन और लेबर सप्लाई का काम करता है। 23 मार्च को वह बोराबास में था जब उसके फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी रिकॉर्डिग भी उसके पास है।
देवा ने पुलिस को बताया था कि उससे 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी जा रही है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी और इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई। अब पुलिस उसके मोबाइल को खंगाल रही है।
पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश है। बदमाशों के पकड़ने पुलिस की टीमें ऑपरेशन चला रही हैं। जिसकी कमान खुद आईजी अपने हाथों में लिए हुए हैं। कोटा और चित्तौडगढ़ के एसपी बदमाशों की तलाश में जिलों को सर्च अभियान चला रहे हैं।
इधर, देवा गुर्जर की हत्या के बाद उसके समर्थकों का विरोध बढ़ता जा रहा है। जिस बाजार में हत्या हुई है उसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अस्पताल के बाहर भी समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।
समर्थक नाराज हैं। पुलिस से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो। उन्होंने कोटा की सड़कों पर विरोध में टायर भी जलाए हैं। सड़क पर जाम के हालात बन गए हैं।
हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या को गैंगवार से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि क्षेत्र में दबदबे को लेकर गैंगवार या आपसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई होगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
देवा गुर्जर की दो पत्नियां भी हैं। दोनों साथ-साथ ही रहती थीं। कई बार देवा ने दोनों के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। पति की हत्या के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों पति के अंतिम दर्शन अस्पताल पहुंची हैं।
देवा सोशल मीडिया पर कभी जिम तो कभी घुड़सवारी करते फोटो अपलोड करता था। कई दफा वह अपनी बुलेट के साथ भी फोटों में देखा गया है। कहा जाता है कि उसे बाइक चलाना काफी पसंद था।
देवा का टशन ऐसा था कि वह जहां भी जाता अपनी दोनों पत्नियों के साथ लेकर जाता था। देवा की दोनों पत्नियां भी आपसी ताल-मेल से रहती थीं और उनके लिए देवा परमेश्वर था। इसलिए तो एक साथ करवाचौथ मनाती थीं।
पांच साल पहले देवा गुर्जर की बहन काली बाई को पुलिस ने पांच लाख रुपए मांगने, हमला करने और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब देवा, देवा का जीजा अर्जुन गुर्जर और कोटा निवासी देवेंद्र सिंह भी आरोपी बनाए गए थे। उस वक्त देवा फरार था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।