बुधवार को दिन भर रहेंगे 3 अशुभ योग, जानिए क्या होगा आप पर असर ?
उज्जैन. 17 जुलाई, बुधवार को दोपहर में सूर्य राशि बदलकर मिथुन से कर्क में प्रवेश करेगा। इस राशि में पहले से ही मंगल और बुध स्थित है। इसके साथ ही चंद्रमा भी राशि बदलकर धनु से मकर में आ चुका है। इस दिन वज्र, मुद्गर और विषकुंभ नाम के 3 अशुभ योग बन रहे हैं, जबकि छत्र नाम का शुभ योग भी इस दिन रहेगा। कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए-
Latest Videos
