- Home
- Astrology
- Horoscope
- साप्ताहिक राशिफल: 7 जुलाई को बुध बदलेगा राशि, मिथुन राशि में बनेगा बुधादित्य नाम का शुभ योग
साप्ताहिक राशिफल: 7 जुलाई को बुध बदलेगा राशि, मिथुन राशि में बनेगा बुधादित्य नाम का शुभ योग
उज्जैन. जुलाई का पहला सप्ताह 4 से 10 तारीख तक रहेगा। 7 जुलाई को बुध राशि बदलकर वृषभ से निकलकर मिथुन में प्रवेश करेगा, जो उसकी स्वराशि है। सूर्य भी इसी राशि में स्थित है। सूर्य और बुध के एक ही राशि में होने से बुधादित्य नाम के शुभ योग का निर्माण होगा। इस दौरान चंद्रमा वृषभ से कर्क तक की परिक्रमा पूरी करेगा। इस सप्ताह में हलहारिणी अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा। आगे जानिए कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह…

मेष
छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त दायित्व मिल सकते हैं। सप्ताह के मध्य में मित्र अथवा लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है, जो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से दूर होगी। राजनीति में बड़ी सफलता या पद के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
वृष
धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें और वायदा व्यापार से दूर रहें। सप्ताह के पूर्वाध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा बेहतर साबित होगा। स्टेशनरी, पुस्तक और शिक्षा आदि के कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ होगा। सप्ताह के अंत में घर की मेंटेनेंस पर अधिक खर्च होने से मन खिन्न रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।
मिथुन
सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसके माध्यम से भविष्य में लाभ होने की संभावनाएं बनेंगी। किसी से कर्ज लेने से बचें। मंगलवार के दिन तो भूलकर भी न लें। अपने सीक्रेट्स दूसरों के साथ शेयर करने से बचें, अन्यथा उनका खुलासा होने पर विरोधी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
कर्क
गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। किसी भी तरह के कंपटीशन से बचें और अपने कार्य पर पूरा फोकस रखें, अंत में जीत आपकी ही होगी। सप्ताह के मध्य में आपकी उम्र अथवा पद से कोई छोटा व्यक्ति लाभ प्राप्ति का माध्यम बन सकता है। चाहे-अनचाहे लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर की भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें।
सिंह
कार्य विशेष में सफलता के लिए यदि एक कदम पीछे भी करना पड़े तो करने से न चूकें, अन्यथा बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों को कोर्ट से बाहर ही निबटा लें तो बेहतर है। किसी बड़ी योजना में धन लगाने से पहले खूब सोच-विचार लें। पास के लाभ में दूर के नुकसान से बचें।
कन्या
भूमि-भवन से संबंधित मामलों को लेकर परेशानी उठानी पड़ सकती है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। भावनाओं में बहकर कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने से बचें। पत्नी का स्वास्थ्य नरम रहेगा। सप्ताह के अंत में कुछ नए व महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो कि भविष्य में लाभप्रद रहेंगे। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी।
तुला
व्यवसाय में अप्रत्याशित रूप से लाभ होगा। पैतृक अथवा नई संपत्ति के प्राप्त होने के योग बनेंगे। सप्ताह के अंत में घर में कोई धार्मिक आयोजन संपन्न हो सकता है। छोटी दूरी की धार्मिक यात्रा भी संभव है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा।
वृश्चिक
सप्ताह के पूर्वार्ध में जहां कुछ आर्थिक लाभ होंगे और संतान पक्ष से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी, वहीं सप्ताह के उत्तरार्ध में स्त्री वर्ग विशेष की तरफ से कष्ट मिल सकता है। किसी महिला के साथ फ्लर्ट करने से बचें अन्यथा सामाजिक बदनामी के साथ कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हें। धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें।
धनु
कार्यक्षेत्र में शत प्रतिशत देने पर न सिर्फ आपको सफलता मिलेगी बल्कि लोग आपका लोहा मानेंगे। परिश्रम साध्य कार्यों की पूर्ति होने पर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के अंत तक लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक होगी।
मकर
असमंजस की स्थिति में किसी बड़े निर्णय को लेने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान की सुरक्षा में विशेष ध्यान दें, नुकसान के योग हैं। वाहन धीरे चलाएं, चोट लगने की आशंका है। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा। प्रेम संबंध से जुड़ा कोई निर्णय जल्दबाजी में न लें।
कुंभ
किसी निकट संबंधी अथवा परिवार के व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है। पारिवारिक मसलों को सुलझाते समय किसी भी सूरत में अपना आपा न खोएं और वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा वर्षों से बने संबंध टूट सकते हैं। समस्याओं का हल निकालने में किसी महिला की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
मीन
महत्वपूर्ण कार्यों को कल पर टालने की बजाय समय से पूर्व करने का प्रयास करें, अन्यथा आपके हाथ उतना ही आयेगा, जितना दूसरे आपके लिए छोड़ देंगे। सप्ताह के मध्य किसी मांगलिक कार्य में सहभागिता रहेगी। परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर मिलेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी।
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।