- Home
- Lifestyle
- Relationship
- सालों अफेयर के बाद भी अक्सर टूट जाती हैं लव मैरिज, कपल कर बैठते हैं ये 5 बड़ी गलतियां
सालों अफेयर के बाद भी अक्सर टूट जाती हैं लव मैरिज, कपल कर बैठते हैं ये 5 बड़ी गलतियां
- FB
- TW
- Linkdin
समय देना हो जाता है कम
शादी से पहले कपल एक दूसरे को काफी समय देता होता है। या तो वो अक्सर मिलते हैं या फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। लेकिन शादी होने के बाद कपल एक-दूसरे को समय देना कम कर देते हैं। लोगों को ये जरुरी नहीं लगता। कपल सोचते हैं कि अब तो शादी हो गई, अब क्या जरुरत समय देने की। लेकिन यही कर बैठते हैं वो बड़ी गलती। अगर लव मैरिज के बाद शादी बचानी है तो समय जरूर दें।
कमियों को लेकर ताने देना
शादी से पहले साथ रहते हुए कपल को एक-दूसरे से जुड़ी कई बातें पता होती है। वो जानते हैं कि सामने वाले में क्या कमी है? शादी से पहले चूंकि वो कुछ ही समय साथ बिताते थे इसलिए जब मिलते थे तो प्यार-मोहब्बत की बातें करते थे। लेकिन शादी के बाद वो हमेशा साथ रहते हैं। इस कारण अब कमियों के ताने मारे जाने लगते हैं। कई बार ये ताने चुभ जाते हैं। जिससे रिश्ता खत्म हो जाता है। ऐसे में भूलकर भी कमियों को लेकर ताने ना मारें।
पार्टनर की एडवाइस इग्नोर करना
लव मैरिज के बाद अक्सर कपल्स एक-दूसरे की बातों को इग्नोर करने लगते हैं। वो सामने वाले की बात एक से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं। इसके बाद शुरू होते हैं झगड़े। ध्यान रखें कि इन झगड़ों की वजह से रिश्तों से प्यार खत्म हो जाता है। इस गलती को करने से बचें।
बातों पर ध्यान ना देना
शादी से पहले आप एक-दूसरे की बातों को कितनी गौर से सुनते थे। आप याद रखते थे कि सामने वाला आपको क्या कह रहा था। लेकिन शादी के बाद ये स्पार्क खत्म हो जाता है। अगर पत्नी ने कुछ लाने को कहा तो पति भूल जाता है और अगर पति ने कुछ बनाने को कहा है तो पत्नी इग्नोर कर देती है। फिर शुरू होते हैं झगड़े। ऐसे में बातों को इग्नोर ना करें।
बीच में बच्चों का आना
जबतक लव था तब तक आप दोनों एक-दूसरे में डूबे थे। लेकिन शादी के कुछ महीनों या सालों बाद बीच में बच्चे आ जाते हैं। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां आने लगती है। कपल कोशिश भी नहीं करते इस दूरी को पाटने का। नतीजा होता है तलाक।
ऐसे में अगर आप लव मैरिज को बचाना चाहते हैं तो ये सारी गलतियां करने से बचें। लगती भले ही छोटी हैं ये, लेकिन असल में रिश्तों में ये छोटी कमियां ही बड़े फासले ले आती है।