- Home
- Lifestyle
- Relationship
- हाइट में अपनी पत्नी से इतना छोटा है यह आदमी लेकिन फिर भी सेक्सुअल लाइफ है एकदम परफेक्ट
हाइट में अपनी पत्नी से इतना छोटा है यह आदमी लेकिन फिर भी सेक्सुअल लाइफ है एकदम परफेक्ट
- FB
- TW
- Linkdin
30 वर्षीय जेसिका (Jesika) और 31 वर्षीय उनके पति हंटर (Hunter) अमेरिका के अरिजोना में रहते हैं। जेसिका की हाइट 5 फुट 7 इंच है, जबकि उनके हस्बैंड हंटर सिर्फ 5 फुट 1 इंच लंबे हैं। हंटर अपनी वाइफ से 6 इंच छोटे हैं।
आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है जब कपल्स की हाइट में इतना डिफरेंस हो। आमतौर पर लड़कियां ही लड़कों से छोटी होती हैं. लेकिन इस केस में इसका उलट है।
अपने रिलेशनशिप के बारे में जेसिका कहती है कि हम दोनों पहली बार 2020 में मिले थे। उसके बाद फरवरी 2022 हमने शादी करने का फैसला किया और आज हम एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।
जेसिका ने बताया कि जब कभी हम बाहर जाते हैं, तो लोग हमारा मजाक उड़ाते हैं। कोई मुझे जिस हंटर की मां कहता है, तो कोई यह सवाल करता है कि दोनों की सेक्सुअल लाइफ कैसे चलती है? हालांकि, जेसिका का कहना है कि लंबाई मात्र एक नंबर है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है।
इतना ही नहीं जेसिका ने बताया कि हंटर काफी रोमांटिक है और जब हम दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं तो काफी अच्छा महसूस करते हैं। भले ही उनकी हाइट कम है लेकिन रोमांस के मामले में उनको कोई पीछे नहीं छोड़ सकता है।
भले ही इस कपल का लोग खूब मजाक उड़ाते हो, लेकिन टिक टॉक पर इनके 58 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इनकी हर एक पोस्ट को हजारों लाखों लोग लाइक और कमेंट करते हैं।
और पढ़ें: बीच शादी में अचानक रोने लगा दूल्हा, तो हंसती दुल्हन ने ऐसे कराया चुप, देखें खूबसूरत VIDEO
शादी से पहले यहां दूल्हा-दुल्हन के साथ किया जाता है ये 'गंदा काम', जानकर कहेंगे ये कैसा रिवाज