- Home
- Entertainment
- South Cinema
- बेहद खूबसूरत है अल्लू अर्जुन की पत्नी, कभी इस कारण एक्टर को दामाद बनाने तैयार नहीं थे ससुरालवाले
बेहद खूबसूरत है अल्लू अर्जुन की पत्नी, कभी इस कारण एक्टर को दामाद बनाने तैयार नहीं थे ससुरालवाले
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) 40 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 अप्रैल, 1982 को चेन्नई में हुआ था। अल्लू अर्जुन ने साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वहीं, हाल ही में रिलीज में हुई उनकी पुष्पा ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। आपको बता दें कि अल्लू प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को भी मेंटेन करके चलते है। बात उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) की करें तो खूबसूरती के मामले में अच्छी-अच्छी हीरोइनों को मात देती है। वैसे, आपको बता दें कि स्नेहा से शादी करना अल्लू के लिए इतना आसान नहीं था। इतना ही नहीं स्नेहा के घरवाले उन्हें अपना दामाद तक बनाने के लिए राजी नहीं थे। नीचे पढ़ें अल्लू अर्जुन से जुड़ी कुछ बातें और कैसे हो पाआई थी अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की शादी...

आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्सऑफिस पर करीब 365 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थी और इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया था।
वैसे आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की पहली मुलाकात स्नेहा रेड्डी से एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। दोनों ही एक शादी समारोह में आए थे और कॉमन फ्रेंड ने दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया था।
पहली ही मुलाकात में दोनों ने एक-दूसरे को अपने नंबर दिया ताकि आगे बातें की जा सके। इस तरह दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
आपको बता दें कि यूं तो स्नेहा रेड्डी अमेरिका में पढ़ती थी। वे वहां अपनी मास्टर डिग्री हासिल करने गई थी। इस दौरान जब वे इंडिया आई तो उनकी मुलाकात अल्लू अर्जुन से हुई। हालांकि, वे अल्लू को जानती थी क्योंकि वे उस दौरान स्टार बन चुके थे।
स्नेहा रेड्डी एक जानेमाने बिजनेसमैन की बेटी है। जब दोनों की शादी की बात घर तर पहुंची तो स्नेहा के परिवारवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। स्नेहा के पिता इस शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे।
लेकिन अल्लू अर्जुन भी हार मानने वालों में से नहीं थे। उन्होंने स्नेहा के पिता को शादी के लिए मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। आखिरकार स्नेहा के पिता अल्लू के नेचर से काफी इम्प्रेस हुए और शादी के लिए तैयार हो गए।
आपको बता दें कि 6 मार्च, 2011 को कपल शादी के बंधन में बंधा। शादी के बाद अल्लू और स्नेहा दो बच्चों के पेरेंट्स बने। उनके एक बेटा है अल्लू अयान और बेटी अल्लू अरहा।
अल्लू अर्जुन के करियर की बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हैप्पी, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, आर्या, बन्नी, परुगु, आर्या 2, वैंकुंठपुरमल्लू, सराईनोडू, वरुडु, वेदम, ब्रदीनाथ, रुद्रमादेवी, रेस गुर्रम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
आपको बता कि उनकी फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट पुष्पा 2 : द रूल 2023 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जून-जुलाई में शुरू होगी। मेकर्स इस दौरान कुछ खास सीन्स शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत
जाह्नवी कपूर ने पीठ दिखाते हुए पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस कि बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, दे डाली ऐसी सलाह
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।