- Home
- Entertianment
- South Cinema
- FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल
FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) में लीड रोल प्ले करने वाले राम चरण (Ram Charan) ने अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए खुद की फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी फीस 100 करोड़ रुपए कर दी है। हालांकि, इस रकम के साथ वह अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), थलापति विजय (Thalapathy Vijay), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सहित अन्य स्टार्स की लाइन में आ गए हैं। लेकिन अभी भी वह लंबे समय से फ्लॉप फिल्में दे रहे साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) से इस मामले में पीछे है। इतना ही नहीं कई स्टार्स फीस के मामले में अभी भी प्रभास को टक्कर नहीं देते है। आपको बता दें कि प्रभास एक फिल्म के लिए 150 रुपए लेते है। बॉलीवुड स्टार्स को भी प्रभास के मुकाबले कम फीस मिलती है। आज आपको इस पैकेज साउथ से लेकर बॉलीवुड स्टार्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि प्रभास की बाहुबली ने जब से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़े हैं, तभी ने उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपकमिंग फिल्म स्प्रिट के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार रजनीकांत भी महंगे एक्टर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 118 करोड़ रुपए तक चार्ज किए हैं।
पुष्पा के हिट होने के बाद अल्लू अर्जुन ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे पुष्पा 2 के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि उन्हें एटली की एक स्क्रिप्ट पसंद आई है और इस फिल्म के लिए भी उन्हें 100 करोड़ रुपए ऑफर हुए हैं।
सुपरस्टार थलापति विजय सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें उन्होंने अपनी पिछली फिल्म बीस्ट के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी।
साउथ इंडस्ट्री में प्रिंस के नाम से फेमस महेश बाबू भी एक फिल्म में काम करने के लिए अच्छी खासी फीस वसूलते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपए लेते हैं।
बात बॉलीवुड स्टार्स की करें तो सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ज्यादातर अपने होम प्रोडक्शन की फिल्मों में काम करने वाले सलमान ने अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के लिए 125 करोड़ रुपए फीस ली हैं।
अक्षय कुमार का जादू इस साल नहीं चला। इस साल आई उनकी चारों फिल्में फ्लॉप साबित हुई। आपको बता दें कि गिनती भी महंगे एक्टर में की जाती है। हालांकि, अब उन्होंने अपनी फीस में कटौती कर ली है। अब एक फिल्म के लिए 100 से 120 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।
शाहरुख खान 5 साल बाद फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में काम करने उन्होंने 100 करोड़ रुपए फीस ली है।
ये भी पढ़ें
KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900 Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा
कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी
2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी
Bajirao Mastani @ 7: दीपिका-प्रियंका नहीं ये 2 हीरोइन करने वाली थी फिल्म, सलमान खान बनते बाजीराव
28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त